कोल्लम मंदिर हादसा: राहतकार्य में एनडीआरएफ के साथ जुटी तीनों सेनाएं
केरल में कोल्लम स्थित पुटिंगल मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद एनडीआरएफ के साथ साथ तीनों सेनाएं वहां पर राहत पहुंचाने के काम में लग गई हैं।
नई दिल्ली। केरल में कोल्लम स्थित पुटिंगल मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद एनडीआरएफ के साथ साथ तीनों सेनाएं वहां पर राहत पहुंचाने के काम में लग गई हैं। पीएम मोदी समेत रक्षा मंत्री के आदेश के बाद तीनों सेनाओं ने इस और कदम बढ़ा दिया है। इसके अलावा भारतीय तटरक्षक दल भी पूरी मुस्तैदी के साथ इस काम में जुट गया है। इस हादसे में अब तक करीब 102 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन सौ से अधिक घायल हुए हैं। पीएम मोदी भी हादसे की जगह पर पहुंच चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ के डीजी ने हादसे वाली जगह पर जरूरत पड़ने पर अधिक राहतकर्मियों को भेजने की बात कही है।
आतिशबाजी के लिए विख्यात है पुत्तिगंल मंदिर, पहले भी हो चुके हैं हादसे
वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय की ओर से भी इंडियन नेवी, एयरफोर्स और कोस्ट गार्ड को भी बचाव कार्य के लिए आदेश दिए गए हैं। इसके बाद से तीनों सेनाओं की टीमें एक्शन में आ गई हैं। एयर फोर्स और नेवी के हेलीकॉप्टर्स डेप्लॉयड रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स ने छह हेलीकॉप्टर्स को तैनात किया है। एयरफोर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दो एएन-32 जेट आराकोरन से एनडीआरएफ जवानों को लेकर रवाना हुए हैं।
पुत्तिंगल मंदिर हादसे पर जानें किसने क्या कहा
इस काम में आईएएफ के चार हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना का एक डॉर्नियर और दो अल्ट्रा लाइट हेलीकॉप्टर को मेडिकल टीमों के साथ तैनात किया गया है। कोस्ट गार्ड का एक जहाज भी राहतकार्य का सामान लेकर कोल्लम पहुंच गया है। इसके अलावा आईएनएस काबरा और कालपेनी भी मेडिकल का सामान लेकर कोल्लम पहुंच रहा है।