Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लव जेहाद पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार व चुनाव आयोग से मांगा जवाब

लखनऊ। बीते माह से काफी चर्चा में चल रहे लव जेहाद के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से गंभीर रुख अपनाया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ ही चुनाव आयोग पर अब तक लव जेहाद के मामले में नेताओं की बयानबाजी पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। कोर्ट ने पूछा है अब तक के मामलों में क्या कार्रवाई हुई है। केंद्र सरकार

By Edited By: Updated: Thu, 04 Sep 2014 02:39 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। बीते माह से काफी चर्चा में चल रहे लव जेहाद के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से गंभीर रुख अपनाया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ ही चुनाव आयोग पर अब तक लव जेहाद के मामले में नेताओं की बयानबाजी पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। कोर्ट ने पूछा है अब तक के मामलों में क्या कार्रवाई हुई है। केंद्र सरकार के साथ ही चुनाव आयोग इस पर दस दिन में यह जवाब दस दिन में देना होगा।

अधिवक्ता सीबी पांडेय की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा और न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार सिंह की खंडपीठ ने जानना चाहा है कि लव जेहाद को लेकर अब तक नेताओं ने जो बयानों पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की है।

पढ़ें: सन्नी बनकर शादी की, फिर निकला आदिल

लव जेहाद मामले में मथुरा में स्थिति तनावपूर्ण