विवादित बीमा बिल पर बुलाई गई बैठक में नहीं बनी सहमति
विवादित बीमा बिल पर सोमवार को बुलाई गई सभी पार्टियों की बैठक में इस मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन सकी। अब इस विषय में अगले दो दिनों में फिर बैठक की जाएगी। इस बिल को राज्य सभा में पेश किया जाना है जिससे पहले सरकार इसको पास कराने को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। बीमा बिल पर आज हुई बैठक में शामिल ए
By Edited By: Updated: Tue, 05 Aug 2014 10:35 AM (IST)
नई दिल्ली। विवादित बीमा बिल पर सोमवार को बुलाई गई सभी पार्टियों की बैठक में इस मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन सकी। अब इस विषय में अगले दो दिनों में फिर बैठक की जाएगी। इस बिल को राज्य सभा में पेश किया जाना है जिससे पहले सरकार इसको पास कराने को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है।
बीमा बिल पर आज हुई बैठक में शामिल एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने उम्मीद जताई है कि अगले दो दिन में इस पर कोई सहमति बन सकती है। इस बीच राकांपा और बीजद इस बिल को समर्थन देने पर राजी हो गए है। इस मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष की सहमति के लिए ही आज सभी पार्टियों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू और वित्त मंत्री अरुण जेटली शामिल थे। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने इस विषय पर नोटिस जारी किया था जिसके बाद सरकार ने इस मुद्दे पर सभी पार्टियों की बैठक बुलाई थी। गौरतलब है कि राज्यसभा में सरकार को बहुमत नहीं है लिहाजा बीमा बिल को पास कराने के लिए सरकार को विपक्ष का सहयोग जरूरी है। विपक्ष का कहना है कि इस बिल को सिलेक्ट कमेटी के हवाले कर देना चाहिए, लेकिन सरकार ने फिलहाल इस मांग को खारिज कर दिया है। पढ़ें: बीमा बिल पर विपक्ष को मनाने में जुटी सरकार