मुलायम ने अमर सिंह को भेजा न्योता
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के करीब आने के संकेत मिल रहे हैं। अमर, मुलायम के साथ मंगलवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे। उन्हें 2010 में समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया था। अमर ने बताया, 'मुलायम सिंह ने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क के उद्घाटन के मौके
By Edited By: Updated: Tue, 05 Aug 2014 09:01 AM (IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के करीब आने के संकेत मिल रहे हैं। अमर, मुलायम के साथ मंगलवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे। उन्हें 2010 में समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया था।
अमर ने बताया, 'मुलायम सिंह ने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क के उद्घाटन के मौके पर मुझे आमंत्रित किया है। मैं इस कार्यक्रम में जाऊंगा।' हालांकि उन्होंने फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना से इन्कार किया। अमर ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। मैं मुलायम के निमंत्रण पर इसमें शामिल हो रहा हूं। मैंने जनेश्वरजी के साथ काम किया है और उनकी विचारधारा का अनुसरण करता हूं। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने रालोद के टिकट पर फतेहपुर सीकरी से हाल में हुआ लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उनकी हार हुई थी। राज्यसभा सदस्य के रूप में भी उनका कार्यकाल इसी साल खत्म होने वाला है।