Move to Jagran APP

अपनी सूची से पशुओं की प्रजाति हटाने पर अमेजन राजी

एक वन्यजीव संरक्षण निकाय ने अमेजन वेबसाइट को सहानुभूति के आधार पर अपनी वेबसाइट से स्नेर और ट्रैप्स को हटाने पर राजी कर लिया है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Sat, 21 May 2016 10:45 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, प्रेट्र। एक वन्यजीव संगठन ने शनिवार को दावा किया है कि ऑनलाइन बिक्री करने वाला अमेजन अपने वेबसाइट स्नेर और ट्रैप्स को हटाने पर राजी हो गया है। वन्यजीव निकाय ने पोर्टल से सहानुभूति के आधार पर यह कदम उठाने का आग्रह किया था।

सेंदरा में किसी वन्यजीव का शिकार नहीं हुआ : वन विभाग

वन्यजीव एसओएस ने हाल ही में अमेजन पर स्नेर, ट्रैप्स, वन्यजीव प्रजातियां और वन्य जीव उत्पादों की खुलेआम बिक्री होते पाया। इसके बाद वन्यजीव संगठन ने अर्जियां सौंपने का अभियान छेड़ दिया। अमेजन से सहानुभूति के आधार पर इन उत्पादों को हटाने का अनुरोध किया गया।

अमेजन कंपनी के ड्राइवर ने रची थी लूट की साजिश

इन लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप और संरक्षण संगठन वन्यजीव एसओएस द्वारा छेड़े गए आवेदन अभियान के बाद अमेजन ने लिखित पुष्टि भेज दी। अमेजन ने वन्यजीव एसओएस को सूचित किया कि वह इस तरह की सभी सामग्रियों को सूची से हटाने के लिए राजी है। संगठन ने कहा है कि अपने वेबसाइट से 400 वस्तुओं को हटाने की पुष्टि भी की गई है।