भाजपा सांसदों को शाह का गुरु मंत्र, 'जनता के संपर्क में रहें सांसद'
कई प्रदेशों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने सांसदों को संबोधित किया। शाह ने पार्टी मुख्यालय में हुए संसदीय बोर्ड की बैठक में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए बड़ी परीक्षा हैं, इसलिए सांसद ज्यादा से ज्यादा जनता से संपर्क में रहें।
By Edited By: Updated: Thu, 31 Jul 2014 02:11 PM (IST)
नई दिल्ली। कई प्रदेशों में होने वाले उप चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पहली बार अपने सांसदों को संबोधित किया। शाह ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव और उप चुनाव पार्टी के लिए बड़ी परीक्षा हैं, इसलिए सांसद ज्यादा से ज्यादा जनता से संपर्क में रहें।
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को जबर्दस्त सफलता दिलाने वाले अमित शाह भाजपा की कमान संभालने के बाद आज पहली अपने सांसदों को संबोधित किया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम सांसद मौजूद थे। संबोधन के दौरान अमित शाह ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। लोकसभा में जीत से उत्साहित शाह ने अपने सभी सांसदों को जीत का गुरु मंत्र दिया है। शाह ने कहा कि लोकसभा की तरह हमें विधानसभा चुनाव और उप चुनाव में भी पार्टी का परचम लहराना है। उन्होंने इसके लिए सभी सांसदों को तैयार रहने की नसीहत देते हुए कहा कि सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यालय खोलें और जनता से एक बार फिर ज्यादा से ज्यादा संपर्क में रहें। इतना ही नहीं, जिन प्रदेशों में उपचुनाव या विधानसभा चुनाव नहीं होने हैं वहां के सांसदों को भी शाह ने पार्टी की सेवा में मौजूद रहने को कहा है। बैठक के दौरान शाह ने सभी सांसदों को उनकी जिम्मेदारी का ठीक ढंग से निर्वाह करने की भी सलाह दी। शाह ने कहा कि संसद सत्र के दौरान सांसद सत्र में उपस्थित रहें। इतना ही नहीं शाह ने उन्हें मिलने वाले सांसद निधि फंड को भी जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सावधानी से खर्च करने की नसीहत दी । गौरतलब है कि कई प्रदेश में उप चुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा बिहार में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।