गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे अमित शाह
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने विवादित बयान के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दायर की है। इस अर्जी में उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद करने की मांग की है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग व यूपी सरकार से अमि
By Edited By: Updated: Wed, 09 Apr 2014 04:10 PM (IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने विवादित बयान के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दायर की है। इस अर्जी में उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद करने की मांग की है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग व यूपी सरकार से अमित शाह के बयान की सीडी मांगी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट इस पर गुरुवार को अपरान्ह दोपहर दो बजे सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले बिजनौर की एक सभा में अमित शाह पर बदला लेने जैसे शब्दों के प्रयोग का आरोप लगा था। कांग्रेस समेत कई दलों ने इसे सांप्रदायिक करार दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अपराधिक मामला दर्ज कर दिया था। आयोग को जवाब देते हुए भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक आर. रामाकृष्ण ने कहा कि भाषण में कई विसंगतियां हैं। मसलन, असली सीडी में अमित शाह ने कहा-तो दूसरे दिन 'ही समझना..।' इसकी जगह आयोग के नोटिस मे कहा गया है-तो दूसरे ही दिन 'का बदला.।'
भाजपा ने एक अन्य उदाहरण भी दिया और परोक्ष रूप से आरोप भी लगा दिया कि स्थानीय अधिकारी ने किसी विचारधारा से प्रेरित होकर मामला बनाया है। भाजपा ने शाह के खिलाफ दर्ज एफआइआर का भी हवाला दिया। रामाकृष्ण ने कहा कि राज्य में एसडीएम और सहायक रिटर्निग ऑफिसर ने ही एफआइआर दर्ज की है। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता के किसी मामले पर फैसले से दूसरा मामला प्रभावित हो सकता है। फिर भी आयोग इस मामले को बढ़ाना चाहता है तो गलती सुधार कर फिर से नोटिस दिया जाना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस इस बात पर हैरान है कि यूपी सरकार शाह पर कार्रवाई करने में झिझक क्यों रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार और चुनाव आयोग शाह को गिरफ्तार करने में हिचक क्यों रहे हैं। पढ़ें: अमित शाह के बचाव में उतरी भाजपा, कहा-बयान में कुछ भी गलत नहीं पढ़ें: अमित शाह पर आयोग से भिड़ी भाजपा