उत्तर प्रदेश में भाजपा का सपा से होगा सीधा मुकाबलाः अमित शाह
अमित शाह ने कहा है कि अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी से होगा।
By Sachin MishraEdited By: Updated: Wed, 25 May 2016 10:56 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) से होगा। राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर शाह ने फिलहाल अपनी रणनीति को जाहिर नहीं किया है।
शाह ने बुधवार को यहां मोदी सरकार के दो वर्ष के उपलक्ष्य में समाचार पत्रों के संपादकों के साथ भेंट के दौरान अनौपचारिक सवाल-जवाब में यह बात कही। इस दौरान शाह ने कहा कि यूपी में भाजपा का मुकाबला सपा से है। भाजपा अध्यक्ष से सवाल पूछा गया था कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी का मुकाबला किससे है। जब उनसे पूछा गया कि यूपी चुनाव में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है। अगर कांग्रेस राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाती है तो भाजपा की क्या रणनीति होगी? इस पर शाह ने कहा कि पहले कांग्रेस कोई फैसला ले। उसके बाद देखा जाएगा। अमित शाह के अलावा इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरान निर्मला सीतारमण ने एक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दिया। प्रजेंटेशन के बाद शाह ने कोई भाषण नहीं दिया, बल्कि मंत्रियों और पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा करना पसंद किया।संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें