आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची
देवरिया जिले के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के पास आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। भाटपार रानी से दो किमी आगे बरकागांव ढाला के पास अमृतसर से कटिहार जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर - 15708) की दो बोगी के पहिए के स्प्रिंग टूट गए। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
By Edited By: Updated: Sat, 19 Jul 2014 01:58 PM (IST)
लखनऊ। देवरिया जिले के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के पास आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। भाटपार रानी से दो किमी आगे बरकागांव ढाला के पास अमृतसर से कटिहार जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर - 15708) की दो बोगी के पहिए के स्प्रिंग टूट गए। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
ट्रेन के यात्री विरेंद्र कुमार ने बताया कि, स्प्रिंग टूटने पर आवाज हुई, वे दूसरी बोगी के दरवाजे के पास खड़े थे। उन्होंने स्प्रिंग को चटकते देखा। इसके बाद उन्होंने अन्य एक यात्री के साथ मिलकर ट्रेन की चेन खिंची। ट्रेन को तुरंत ही रोक दिया गया। लेकिन तब तक ट्रेन की दो बोगियों के 10 पहिए पटरी से उतरकर नीचे जमीन में धंस चुके थे। मौके पर रेल अधिकारी पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभाला। बिहार रूट सुबह 10 वजह से ही पूरी तरह से ठप है।