किसानों को जागरुक बनाने गांव में कमेटियां गठित करेंगे अन्ना
अध्यादेश के जरिए भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव किए जाने से नाराज समाजसेवी अन्ना हजारे किसानों को जागरूक करने के लिए गांवों में अपनी कमेटी बनाएंगे।
By Test2 test2Edited By: Updated: Tue, 03 Mar 2015 05:43 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा । अध्यादेश के जरिए भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव किए जाने से नाराज समाजसेवी अन्ना हजारे किसानों को जागरूक करने के लिए गांवों में अपनी कमेटी बनाएंगे। इसकी शुरुआत सोमवार को चिटहैरा गांव में पंचायत से हुई। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांव से कम से कम दस-दस किसानों को अन्ना कमेटी में शामिल किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर कमेटी 23 मार्च को केंद्र की भाजपा सरकार को घेरेगी। दिल्ली के जंतर-मंतर अथवा रामलीला मैदान पर प्रदर्शन किया जाएगा।
संयुक्त किसान संघर्ष समीति के प्रवक्ता सुनील फौजी ने कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून में बदलाव किए जाने से सभी किसान खफा हैं। इस संबंध में समाजसेवी अन्ना हजारे का भी सहयोग लिया गया था। उन्होंने किसानों की लड़ाई के लिए हामी भर दी है। गत माह 23 व 24 फरवरी को अन्ना हजारे किसानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। अन्ना हजारे ने गांव-गांव में कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। इसमें गैर राजनीतिक लोगों को शामिल किया जाएगा। कमेटी में शामिल किए जाने वाले लोगों से इस बात का शपथ पत्र लिया जाएगा कि वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं। सोमवार को चिटहैरा गांव से इसकी शुरुआत की गई। दस नए किसानों को अन्ना कमेटी में शामिल किया गया। यह अभियान सभी गांवों में चलाया जाएगा। शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर 23 मार्च को किसान फिर से दिल्ली में प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को अध्यादेश वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे। इसमें अन्ना हजारे भी आएंगे। पढ़ें :