'विदेशी एजेंट बन देश के विकास में बाधा डाल रहे अन्ना'
समाजसेवी अन्ना हजारे की बेदाग छवि खतरे में पड़ गई है। उन्हें विदेशी एजेंट बताने के साथ यह भी कहा गया है कि वे विदेशी ताकतों के हाथों में है।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sat, 21 Mar 2015 06:38 PM (IST)
भोपाल। समाजसेवी अन्ना हजारे की बेदाग छवि खतरे में पड़ गई है। उन्हें विदेशी एजेंट बताने के साथ यह भी कहा गया है कि वे विदेशी ताकतों के हाथों में है। अन्ना को विदेशी एजेंट बताया है बीजेपी की पत्रिका ने। मध्य प्रदेश बीजेपी की पत्रिका चरैवेति में अन्ना की आलोचना की गई है। पत्रिका का यह लेख पढ़कर बीजेपी के नेताओं ने भी इसका समर्थन किया है।
लेख में अन्ना की संस्था का आधार विदेशी चंदा को बताया गया है। इस लेख के बचाव में राज्य बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि विदेशी चंदों से चलने वाली ताकतें अन्ना का इस्तेमाल कर रही हैं। लेख में स्पष्ट कहा गया है कि अन्ना देश के उन एनजीओ के चेहरे हैं जिन्हें विदेशी चंदा चला रहा है और ये एनजीओ समूह देश की विकास योजनाओं में हमेशा बाधा डालते रहे हैं। वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अन्ना पर छपे इस लेख का विरोध किया है। कांग्रेस ने अन्ना पर लिखे इस लेख को शर्मनाक बताते हुए मांग की है कि मोदी को देशभर के सामने अन्ना से माफी मांगनी चाहिए।