जंतर-मंतर पर कल एक बार फिर हुंकार भरेंगे अन्ना
साल बदले, सरकार बदली और इस सबके बीच जंतर-मंतर पर एक बार फिर समाजसेवी अन्ना हजारे हुंकार भरने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में किए गए संशोधन के खिलाफ अन्ना हजारे सोमवार को हजारों किसानों की मौजूदगी में उनके हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे।
By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Sun, 22 Feb 2015 10:16 PM (IST)
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। साल बदले, सरकार बदली और इस सबके बीच जंतर-मंतर पर एक बार फिर समाजसेवी अन्ना हजारे हुंकार भरने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में किए गए संशोधन के खिलाफ अन्ना हजारे सोमवार को हजारों किसानों की मौजूदगी में उनके हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे। इसके पहले वर्ष 2011 में अन्ना ने जंतर-मंतर से जनलोकपाल की मांग को लेकर आंदोलन किया था। वैसे, इस बार भी अन्ना जनलोकपाल की मांग करेंगे।
जंतर-मंतर पर दो दिवसीय इस प्रदर्शन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बड़ा मंच बनाया जा रहा है और एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। बैठने के लिए पूरी सड़क पर दरी बिछाई जाएगी। इसके साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। मंच व्यवस्था में लगे सेवानिवृत्त कर्नल एसपी सिंह ने बताया कि अन्ना सोमवार सुबह 10 बजे तक मंच पर पहुंच जाएंगे। जंतर-मंतर पर आने से पहले अन्ना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर पुष्प अर्पित करेंगे।वहीं, हरियाणा से चले किसानों के सोमवार शाम तक धरनास्थल पर पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा अन्ना के आंदोलन में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से कुछ किसान दिल्ली पहुंचने लगे हैं। सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान से भी किसानों का कारवां दिल्ली पहुंच जाएगा। आंदोलन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व बिहार समेत अन्य राज्यों से लोग शामिल होंगे।
ग्रामीण संस्कृति की झलक मिलेगीजंतर-मंतर पर अपने हक की आवाज उठाने के साथ ही किसान ग्रामीण संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत करेंगे। धरना-प्रदर्शन में किसान अपने परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचेंगे, जिसमें बड़े-बड़े ढोल-नगाड़े व सारंगी समेत अन्य वाद्य यंत्र होंगे।
स्वयंसेवक बनने के लिए होड़अन्ना आंदोलन में शामिल होने को लेकर जंतर-मंतर पर लोगों में होड़ लगी रही। स्वयंसेवकों द्वारा जंतर-मंतर पर लगाए कैंप में दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आए किसान-मजदूर और युवा फार्म भरकर आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं। राहुल, केजरी को मंच पर जगह नहीं : हजारे नई दिल्ली : अन्ना हजारे का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके आंदोलन में बेशक शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्हें मंच पर जगह नहीं दी जाएगी। उन्हें आम कार्यकर्ता की तरह ही जंतर-मंतर आना पड़ेगा। 77 वर्षीय गांधीवादी ने कहा कि उनकी फोन पर केजरीवाल से बातचीत हुई थी। वह सोमवार को उनसे मुलाकात करने आएंगे। केजरीवाल ने उनसे इस आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जताई है।