पांच लाख लीटर पानी लेकर लातूर तक पहुंची एक और ट्रेन
पांच लाख लीटर पानी के साथ आज एक और विशेष ट्रेन लातूर पहुंच गई। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा सूखे से सर्वाधिक प्रभावित है और लातूर इसी क्षेत्र में आता है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2016 06:20 PM (IST)
मुंबई (प्रेट्र)। पांच लाख लीटर पानी के साथ आज एक और विशेष ट्रेन लातूर पहुंच गई। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा सूखे से सर्वाधिक प्रभावित है और लातूर इसी क्षेत्र में आता है। इससे पहले शुक्रवार शाम पांच लाख लीटर पेयजल लेकर चौथी ट्रेन लातूर पहुंची थी। दस वैगन वाली जल ट्रेन पश्चिमी महाराष्ट्र में मिराज से शनिवार सुबह रवाना हुई। इस ट्रेन को लातूर तक पहुंचने के लिए 350 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी।
एक अधिकारी ने बताया, 'हर वैगन की क्षमता करीब 50,000 लीटर है। सांगली जिले में मिराज रेलवे स्टेशन पर वैगन में पानी भरा गया। जिला प्रशासन ने लातूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक विशाल जलाशय का अधिग्रहण किया है जहां पानी का भंडारण किया जाता है। बाद में यहीं से लातूर शहर को जलापूर्ति की जाती है।पढ़ें: प्यासे लातूर में दस हजार लीटर पानी पी गया हेलीपैड, मंत्री बोले- 'पता नहीं'लातूर संकटः केजरीवाल ने की 10 लाख लीटर पानी रोज देने की पेशकश