बनारस से चुनाव नहीं लड़ेंगे मुख्तार अंसारी
वाराणसी [जागरण संवाददाता]। चर्चित विधायक मुख्तार अंसारी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए इसे कुर्बानी की संज्ञा देते हुए गुरुवार को कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 17 अप्रैल के बाद तय होगा कि किस प्रत्याशी का समर्थन किया जाए।
By Edited By: Updated: Fri, 11 Apr 2014 07:51 AM (IST)
वाराणसी [जागरण संवाददाता]। चर्चित विधायक मुख्तार अंसारी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए इसे कुर्बानी की संज्ञा देते हुए गुरुवार को कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 17 अप्रैल के बाद तय होगा कि किस प्रत्याशी का समर्थन किया जाए।
कौमी एकता दल के मंडल प्रभारी मो.सलीम के छावनी क्षेत्र स्थित आवास पर मीडिया से मुखातिब अफजाल अंसारी ने कहा कि 2009 में एक लाख 87 हजार वोट पाकर हम भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी से कुछ हजार वोट से ही हारे थे। इसके बावजूद इस चुनाव में मुख्तार को न लड़वाकर हम कुर्बानी दे रहे हैं। दूसरी पार्टियों से हमने कई बार कहा कि नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एक साझा उम्मीदवार खड़ा करें लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ। अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि इससे साबित होता है कि कहीं न कहीं कुछ गैर भाजपाई दल भी नरेंद्र मोदी को चुनाव जितवाना चाहते हैं। बहरहाल 17 अप्रैल के बाद कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें निर्णय लिया जाएगा कि नरेंद्र मोदी को हराने वाले किस प्रत्याशी का समर्थन किया जाए। पढ़ें: वाराणसी में अजय राय का प्रचार करेंगी प्रियंका