'आइस बकेट चैलेंज' की तरफ से फेसबुक पर शुरू हुआ 'एंटी नेशनल चैलेंज'
राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र विरोधी जैसेे अति गंभीर मुद्दों को लेकर फेसबुक पर कुछ लोगों ने मजाक करना शुरू कर दिया है। एएसएल आइस बकेट चैलेंज की तर्ज पर फेसबुक पर खुद को राष्ट्र विरोधी घोषित करने के लिए लोगों को नामांकित किया जा रहा है।
नई दिल्ली। लोकसभा में इन दिनों राष्ट्रविरोध और देशद्रोह जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो रही है लेकिन फेसबुक पर कुछ लोगों ने इसे मस्ती के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। फेसबुक इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों ने भारत विरोधी नामांकन खेल शुरू किया है जो बिलकुल एएलएस आइस बकेट चैंलेज जैसा है जो साल 2014 में वॉयरल हो गया था।
इस खेल को खेलने वाले खुद को फेसबुक पर राष्ट्र विरोधी घोषित करने के बाद पांच ऐसे लोगों को लोगों को ऐसा ही करने के लिए नामांकित करते हैं जो उनके मुताबिक राष्ट्र विरोधी हैं।
इन पांचों को एक दिन के भीतर जवाब देना और साथ ही साथ पांच अन्य लोगों को नामांकित करना अनिवार्य होता है। अगर नामांकित व्यक्ति एक दिन के भीतर ऐसा नहीं करता तो भारत विरोधी ग्रुप के लोग नामांकित व्यक्ति के पास आएंगे और आजादी के नारे लगाएंगे साथ ही साथ उसपर फूल भी फेकेंगे।
इस तरह की चेन सितंबर 2014 में भी बनाई गई थी जिसमें 10 पसंदीदा किताबों को साझा करना होता था। फेसबुक पर इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।