Move to Jagran APP

पाकिस्तान का वीजा न मिलने से अनुपम खेर निराश, बासित बोले- नहीं मिली अर्जी

पाकिस्तान ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को वीजा देने से इंकार कर दिया है। वहीं, अनुपम खेर ने कहा है कि मेरे लिए यह बहुत दुख की बात है, मैं निराश हूं।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Tue, 02 Feb 2016 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली। हाल ही में जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेकर लौटे अनुपम खेर को पाकिस्तान ने वीजा नहीं दिया है। अनुपम खेर को कराची में पांच फरवरी को होने जा रहे कराची लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए बुलाया गया था।

खबरों के अनुसार, इस लिट्रेचर फेस्टिवल में भारत के 18 लोगों को निमंत्रण भेजा गया था जिनमें से अनुपम खेर भी थे। जिन्हें निमंत्रण मिला था उनमें से 17 को तो कराची जाने के लिए वीजा मिल गया, लेकिन अनुपम खेर को नहीं मिला।

इस संबंध में आज अनुपम खेर ने कहा है कि 18 में से 17 प्रतिभागियों को वीजा दे दिया गया, लेकिन मुझे नहीं मिला इस बात से मैं काफी निराश हूं।

वहीं, पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा है कि उन्हें अनुपम खेर की तरफ से वीजा के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है।

इस बीच, पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि अनुपम खेर को वीजा नहीं देना पाकिस्तान की तरफ से विरोधाभासी संकेत दे रहा है।

पढ़ेंः अनुपम खेर को पद्म अवार्ड दिए जाने पर कादर खान ने उठाए सवाल!