लोकसभा में गृहमंत्री का बयान, इशरत केस में हलफनामे की चल रही है जांच
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि दुख के साथ कहता हूं कि इशरत जहां के मामले में पिछली सरकार में फ्लिप-फ्लॉप हुआ था। उन्होंने कहा कि हलफनामे की जांच चल रही है। आतंकवाद के मुद्दे को किसी और चश्मे से नहीं देखना चाहिए।
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि अाज भारत ही नहीं पूरे विश्व को आतंकवाद के खतरे का सामना करना पड़ रहा है। आतंकवाद से संबंधित किसी भी मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अातंकवाद के प्रश्न पर जाति या मजहब की बात नहीं होनी चाहिए, क्योंकि अातंकवादी की कोई जाति तथा धर्म नहीं होती। पिछली सरकार में आतंक को रंग देने की बात कही गई। पिछले गृहमंत्री ने भगवा आतंकवाद की बात की थी।
इशरत जहां केस में मोदी को फंसाने के लिए कहा गया था: सत्यपाल सिंह
इशरत जहां मामले में गृह मंत्री ने डेविड हेडली के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि संप्रग सरकार में हलफनामे को बदला गया। दुख के साथ कहता हूं कि इशरत जहां के मामले में पिछली सरकार में फ्लिप-फ्लॉप हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार में इशरत मामले में दूसरा शपथ पत्र क्यों दाखिल किया गया, इस मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इस मामले में कुछ फाइल भी गायब है।
इशरत जहां पर लोकसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के जवाब के दौरान विपक्षी सांसदों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे।
पढ़ेंः इशरत जहां केस में एक नेता को निशाना बनाना चाहती थी कांग्रेस: अरुण जेटली