Move to Jagran APP

टीएमसी का मोदी पर हमला, कहा-हथेलियों से टपकता है खून

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए जाने से तिलमिलाए तृणमूल कांग्रेस ने उन पर चौतरफा हमला बोला। तृणमूल प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को उन्हें 'गुजरात का कसाई' बताया था। जबकि सोमवार को एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा, मोदी जब भाषण देते हुए हाथ ऊपर उठाते हैं तो उनकी हथेलियों से गुजरात वालों का खून टपकता है। ब्रायन को टेलीविजन का क्विज मास्टर भी कहा जाता है। उन्होंने सवाल पूछा, जब मोदी अपनी पत्नी का ख्याल नहीं रख सके तो देश का ख्याल कैसे रखेंगे?

By Edited By: Updated: Tue, 29 Apr 2014 04:42 AM (IST)
Hero Image

कोलकाता [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए जाने से तिलमिलाए तृणमूल कांग्रेस ने उन पर चौतरफा हमला बोला। तृणमूल प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को उन्हें 'गुजरात का कसाई' बताया था। जबकि सोमवार को एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा, मोदी जब भाषण देते हुए हाथ ऊपर उठाते हैं तो उनकी हथेलियों से गुजरात वालों का खून टपकता है। ब्रायन को टेलीविजन का क्विज मास्टर भी कहा जाता है। उन्होंने सवाल पूछा, जब मोदी अपनी पत्नी का ख्याल नहीं रख सके तो देश का ख्याल कैसे रखेंगे? इसके अलावा तृणमूल महासचिव मुकुल राय ने कहा कि मोदी अपने फायदे के लिए किसी भी नेता पर निजी हमले करते हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने हुगली जिले के चुनाव अधिकारी से मोदी के भाषणों की सीडी के साथ रिपोर्ट तलब की है।

सोमवार को तृणमूल महासचिव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वित्तमंत्री अमित मित्रा ने संवाददाता सम्मेलन कर मोदी पर आरोप लगाए। मुकुल ने मोदी को हठी करार देते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें। हमने चुनाव आयोग में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले रविवार को मोदी ने अपने भाषण में सारधा घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा था कि 'ममता बनर्जी की पेंटिंग्स 15 लाख में बिका करती थी, लेकिन 1.80 करोड़ रुपये में इसे किसने खरीदी। इसका खुलासा होना चाहिए।' इसके बाद तृणमूल नेताओं के हमले पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा ने कहा, कि वे राजनीतिक मर्यादा की सभी हदें पार कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल नेता मुद्दे पर बात करने के बजाए इसे आरोपों का रूप दे रहे हैं। सारधा घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन ने बताया कि मैंने ममता बनर्जी की कोई पेंटिंग नहीं खरीदी और किसने खरीदा इसका पता भी नहीं है।

मोदी के बयानों की नई शिकार ममता

बंगाल मुख्यमंत्री पर मोदी के आरोपों पर तृणमूल के पलटवार में सुर मिलाते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, ममता बनर्जी मोदी के बयानों की नई शिकार हैं। किसी पर भी बेबुनियाद आरोप लगाना मोदी के लिए नया नहीं है।

'मुझे विकास के लिए दंगे के सूत्रधार से ज्ञान की जरूरत नहीं है। मोदी दंगा कराने वाला शैतान है। वो सत्ता में आए तो देश अंधकार के युग में चला जाएगा।' -ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल