Move to Jagran APP

जाकिर नाइक की बोली जहरीली, वेंकैया ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने माना है कि जाकिर के भाषण वास्‍तव में आपत्तिजनक हैं। उन्‍होंने यह भी कहा है कि इन भाषणों को सुनने के बाद ही केंद्र उसपर कार्रवाई करेगा।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2016 05:52 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्र सरकार ने इस्लाम पर उपदेश देने वाले जाकिर नाईक के भाषणों को आपत्तिजनक करार दिया है।सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने पत्रकारों को बताया कि मीडिया में आ रहे उनके भाषण बेहद आपत्तिजनक हैं और गृह मंत्रालय उनकी जांच करे जरूरी एक्शन लेगा। उनका यह बयान गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के बयान के एक दिन बाद आया है। इसमें उन्होंने जाकिर के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि जाकिर नाईक के भाषण हम सभी के लिए चिंता का विषय हैं। हालांकि वह इस प्रश्न के जवाब को टाल गए थे कि उसपर क्या कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने सरकार को पत्र लिखकर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस बीच, मुंबई स्थित फाउंडेशन के कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। गौरतलब है कि ढ़ाका हमले में शामिल एक आतंकी के जाकिर के भाषण से प्रभावित होकर यह खूनी खेल खेलने की बात सामने आई थी। इस खबर के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जाकिर के दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित 'इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन' कार्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

पहली बार ISS की खिड़की से धरती को देखेंगी कैथलीन रुबिन

मोजांबिक में बोले पीएम मोदी, 'विश्व के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा'

मां की मौत के 28 घंटेे बाद भी बच्चा करता रहा उसे उठाने की कोशिश

आखिर कौन है जाकिर नाइक और कैसे वह बना भड़काऊ भाषण देने वाला