Move to Jagran APP

पाक को दो टूक: फिर नापाक हरकत हुई तो परिणाम गंभीर होंगे

राजौरी। पुंछ के चक्का दा बाग में शुक्रवार को भारत और पाक सेना के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। इसमें भारत ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में सीमा पर घुसपैठ के प्रयास रोकने और संघर्ष विराम का उल्लंघन तुरंत बंद करने को कहा। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पाकिस्तान की बार्डर एक्श

By Edited By: Updated: Sat, 18 Jan 2014 01:33 AM (IST)
Hero Image

राजौरी। पुंछ के चक्का दा बाग में शुक्रवार को भारत और पाक सेना के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। इसमें भारत ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में सीमा पर घुसपैठ के प्रयास रोकने और संघर्ष विराम का उल्लंघन तुरंत बंद करने को कहा। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) ने दोबारा भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर कोई नापाक हरकत की तो परिणाम गंभीर होंगे।

उधर, जम्मू के रामगढ़ की चमलियाल फार्वड पोस्ट पर भी बीएसएफ ने दोपहर को पाक रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग की। बीएसएफ ने रामगढ़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तानी रेंजरों के भारतीय भूमि कब्जाने की कोशिशों पर कड़ा एतराज जताया।

चक्का दा बाग में फ्लैग मीटिंग में भारतीय सेना की तरफ से दस ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर संजय थाकरण के साथ सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। ब्रिगेडियर ने पाक सेना के ब्रिगेडियर से कहा कि 13 जनवरी को सीमा पार से कृष्णा घाटी सेक्टर से घुसपैठ का प्रयास किया गया और संघर्ष विराम का भी उल्लंघन हुआ। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र से घुसपैठ को बंद करने के साथ संघर्ष विराम को भी कायम रखें। शांतिपूर्ण माहौल में हुई बैठक में पाक सेना के ब्रिगेडियर ने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से सीमा पर अमन कायम रखने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से भी अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई गई।

सीमा पर नहीं होगा सीजफायर उल्लंघन, सैन्य अधिकारियों का दावा

अपने सैनिकों के सिर काटने का बदला हमने ले लिया: सेनाध्यक्ष

एक दूसरे की धरती पर बैंक की शाखाएं खोलेंगे भारत-पाक

उधर, रामगढ़ की चमलियाल फार्वड पोस्ट पर दोपहर बारह बजे बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार इसमें बीएसएफ अधिकारियों ने जोर दिया कि पाकिस्तान रेंजर भारतीय इलाके से दूरी बनाए रखें। वहीं पाकिस्तानी रेंजर्स का दल इससे साफ मुकर गया। बैठक करीब आधा घंटे तक चली। 16 सदस्यीय बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 200 बटालियन के सेकेंड इन कमांड डागर ने किया, जबकि पाकिस्तान का 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विंग कमांडर अशरफ के नेतृत्व में आया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर