Move to Jagran APP

40000 कश्‍मीरी युवाओं को कांग्रेस ने दिलाया रोजगार: राहुल

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्‍होंने एनडीए सरकार को जमकर कोसा और केंद्र सरकार पर लोगों के बीच नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि मोदी सरकार को उद्योगपति चला रहे

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 25 Nov 2014 05:01 PM (IST)
Hero Image

पुंछ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने एनडीए सरकार को जमकर कोसा और केंद्र सरकार पर लोगों के बीच नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि मोदी सरकार को उद्योगपति चला रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर और सभी को आगे ले जाने में विश्वास करती है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा चलाई गई जनधन योजना पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल यह फैशन बन गया है। मोदी जी कहते हैं कि अकाउंट बनवाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं को बैंक तक लाने और उनका अकाउंट खुलवाने का काम कांग्रेस ने किया था। अपनी पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि वह यहां पर टाटा, बिड़ला समेत अन्य उद्योगपतियों को लेकर आए और उन्हें यहां के युवाओं से मिलवाया, जिनसे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके प्रयत्नों का ही नतीजा है कि राज्य के करीब चालीस हजार युवाओं को रोजगार मिला।

गौरतलब है कि आज ही राज्य की पंद्रह विधानसभाओं में पहले चरण के लिए मतदान हुआ है। राज्य में पांच चरणों में चुनाव होना है, इसके लिए कांग्रेस समेत भाजपा और नेशनल कांफ्रेंस ने पूरा जोर लगा रखा है। इसी सिलसिले में राहुल यहां पर चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं।

पढ़ें: मुफ़ती-अब्दुल्ला से मिले कश्मीर को मुक्ित : मोदी

देखें जम्मू कश्मीर में मतदान की तस्वीरें