क्या जेटली के इन सवालों का जवाब है मनमोहन सिंह के पास?
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीसरी प्रेस कांफ्रेंस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने भी पांच सवाल पूछे हैं। जेटली ने जांच पड़ताल से जुड़े सवालों के साथ ही पूछा है, 'आपको क्या लगता है कि इतिहास में आपके शासनकाल, भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने में आपकी नाकामी और संवैधानिक संस्थानों क
By Edited By: Updated: Fri, 03 Jan 2014 11:44 AM (IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीसरी प्रेस कांफ्रेंस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने भी पांच सवाल पूछे हैं। जेटली ने जांच पड़ताल से जुड़े सवालों के साथ ही पूछा है, 'आपको क्या लगता है कि इतिहास में आपके शासनकाल, भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने में आपकी नाकामी और संवैधानिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाने को किस तरह याद किया जाएगा।'
जेटली ने पूछा है कि वह बतौर प्रधानमंत्री इतिहास में अपने को याद किए जाने पर राय दें। क्या उन्हें लगता है कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार में बतौर वित्त मंत्री उन्हें ज्यादा संतुष्टि मिली। क्या आपको लगता है कि परिस्थिति की मांग के मुताबिक भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े न होकर आपने गलती की। एक अर्थशास्त्री के तौर पर उनसे कहां चूक हुई जिसके कारण निवेश की श्रृंखला टूट गई। क्या उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान सीबीआइ, सीवीसी, जेपीसी और सिविल सर्विसेज जैसे संवैधानिक संस्थानों को नुकसान पहुंचने की ग्लानि है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर