जेटली ने मधुमेह से छुटकारे को कराई सर्जरी
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मधुमेह से छुटकारा पाने के लिए वजन घटाने की सर्जरी कराई है। साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में मेटाबोलिक व बैरिएट्रिक सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. प्रदीप चौबे ने मंगलवार सुबह उनकी वैकल्पिक लेप्रोस्कोपी मेटाबोलिक सर्जरी की।
By Edited By: Updated: Wed, 03 Sep 2014 02:13 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मधुमेह से छुटकारा पाने के लिए वजन घटाने की सर्जरी कराई है। साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में मेटाबोलिक व बैरिएट्रिक सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. प्रदीप चौबे ने मंगलवार सुबह उनकी वैकल्पिक लेप्रोस्कोपी मेटाबोलिक सर्जरी की।
दूरबीन से की गई इस सर्जरी से मधुमेह की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू व नितिन गडकरी भी यह सर्जरी करा चुके हैं। पिछले साल राजद सांसद पप्पू यादव ने भी बैरिएट्रिक सर्जरी कराई थी। जेटली को सोमवार शाम पांच बजे मैक्स में भर्ती कराया गया था। सर्जरी से पहले खून, ब्लड प्रेशर व हार्ट की जांच की गई। सब सामान्य होने के बाद मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। सर्जरी करीब एक घंटे तक चली। सर्जरी सफल रही और जेटली स्वस्थ हैं। सर्जरी के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने टहलना शुरू कर दिया था। करीब एक सप्ताह में वह मंत्रालय जाने में सक्षम हो जाएंगे। डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि सर्जरी में जेटली के पेट के अंदर पेट की छोटी थैली बनाई गई है। छोटी आंत को थैली से जोड़ दिया गया। इससे खाना थैली से सीधे छोटी आंत में आ जाता है।
उन्होंने बताया कि सर्जरी से वजन घटने के साथ अनियंत्रित मधुमेह टाइप-2 पूरी तरह से ठीक हो जाता है। यदि किसी को मधुमेह 10 साल या उससे कम समय से हो तो सर्जरी के बाद ठीक होने की संभावना अधिक होती है। जेटली को 10 साल से अधिक समय से मधुमेह है, सौ फीसद उम्मीद है कि उन्हें मधुमेह से छुटकारा मिल जाएगा। पढ़ें: विपक्ष में भी देश पर बोझ है कांग्रेस: जेटली