अरुणाचल के कानुबारी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव स्थगित
अरुणाचल प्रदेश के कानुबारी विधानसभा सीट के लिए सोमवार को होनेे वाले चुनाव का स्थगित कर दिया गया है। एक पुनर्विचार याचिका को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 15 May 2016 08:54 PM (IST)
इटानगर (प्रेट्र)। चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के कानुबारी विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को होने वाले उपचुनाव को स्थगित कर दिया है। आयोग ने इस संबंध में 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई को देखते हुए यह फैसला किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगले निर्देश तक आदर्श आचार संहिता लागू नहीं रहेगी।
याचिकाकर्ता डी. वांगसु और वैंगलाम साविन के वकील टॉनी पर्टिन ने आयोग को कानुबारी उपचुनाव की अधिसूचना वापस लेने के लिए पत्र लिखा था। विधायक वांगसु और साविन के इस्तीफे के बाद कानुबारी और खोंसा विधानसभा की सीटें रिक्त हो गई थीं। विवादास्पद परिस्थितियों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया ने उनके इस्तीफे मंजूर कर लिए थे। दोनों ने आरोप लगाए की दबाव में उनसे इस्तीफे लिए गए थे। इसके बाद वे मामले को कोर्ट में ले गए।