तलवार दंपति ने की थी आरुषि व हेमराज की हत्या
सीबीआइ ने मंगलवार को यहा एक विशेष अदालत को बताया कि डाक्टर दपति राजेश व नूपुर तलवार ने स्वय अपनी बेटी आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की अपने नोएडा स्थित फ्लैट पर 15-16 मई की रात हत्या कर दी थी।
By Edited By: Updated: Tue, 22 May 2012 07:45 PM (IST)
गाजियाबाद। सीबीआइ ने मंगलवार को यहां एक विशेष अदालत को बताया कि डाक्टर दंपति राजेश व नूपुर तलवार ने स्वयं अपनी बेटी आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की अपने नोएडा स्थित फ्लैट पर 15-16 मई की रात हत्या कर दी थी।
सीबीआइ के वकील आरके सैनी ने यह आरोप विशेष न्यायाधीश श्याम लाल के समक्ष आरुषि व नौकर की हत्या में तलवार दंपति की भूमिका पर आरोप तय करने को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान लगाया। दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए सैनी ने कहा कि तलवार दंपति ने एक के बाद एक दोनों की हत्या कर दी, क्योंकि उनकी मौत के समय के बीच ज्यादा अंतराल नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि तलवार ने आरुषि की हत्या करने के लिए उसका गला काट दिया। सैनी ने यह भी आरोप लगाया कि तलवार इस दोहरे हत्याकांड में सबूतों को नष्ट करना चाह रहे थे। हत्या के बाद उन्होंने दीवालों पर लगे खून के छीटों को पानी से साफ कर दिया।
उन्होंने कहा कि हत्या के बाद तलवार ने आरुषि के बिस्तर की चादर बदल दी। तलवार ने आरुषि के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलने के लिए प्रयास किया। सैनी ने कहा कि अपराध करने के बाद तलवार बचना चाह रहे थे और उन्होंने जांच के दौरान उन्होंने सीबीआई को सहयोग नहीं किया।
अदालत ने मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर