केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया नोटिस का जवाब
आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।
By T empEdited By: Updated: Fri, 23 Jan 2015 02:31 PM (IST)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और उपाध्यक्ष आशीष सूद पर बिजली कंपनियों से सांठगांठ के आरोप लगाए थे। इसके बाद सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल की शिकायत चुनाव आयोग में कर दी है। चुनाव आयोग ने इस पर केजरीवाल को नोटिस थमा दिया था। केजरीवाल ने आज इस नोटिस का जवाब दे दिया है। केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने सबूतों के साथ अपना पक्ष चुनावा आयोग के सामने रखा है।