Move to Jagran APP

भाजपा के पास कहां से आता है चंदाः केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पूछा है कि उसके पास चंदा कहा से आता है। उन्होंने कहा कि वह इसका खुलासा करे। केजरीवाल ने बुधवार को यह बात राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान कही।

By Sachin kEdited By: Updated: Wed, 03 Dec 2014 04:19 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पूछा है कि उसके पास चंदा कहा से आता है। उन्होंने कहा कि वह इसका खुलासा करे। केजरीवाल ने बुधवार को यह बात राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को जो भी चंदा मिलता है, वह पार्टी की वेबसाइट पर डाल दिया जाता है। मैं भाजपा को चुनौती दे रहा हूं कि वे अपने दानदाताओं की सूची का खुलासा करें। पहली बार कोई राजनीतिक दल अपने चंदे की रकम पर पारदर्शिता बरत रहा है और अपने दानदाताओं की सूची का खुलासा कर रहा है और भाजपा हमारे दानदाताओं को भयभीत करने का प्रयास कर रही है। क्या यह सही है..?

गौरतलब है कि आप ने कारोबारियों के लिए भोज का आयोजन किया था, जिसके लिए प्रवेश शुल्क 20000 रुपये रखा गया था। भोज से पार्टी ने 50 लाख रुपये जुटाए थे। इससे पहले पार्टी ने मुंबई में ऐसे ही एक समारोह में 91 लाख रुपये जुटाए थे।

इन आयोजनों से कुल मिलाकर पार्टी को 1.41 करोड़ रुपये की रकम हासिल हुई। आप पर अपने नेताओं के गैर सरकारी संगठनों से रकम लेने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा ने ऐसे आयोजनों की जांच की मांग की थी।

पढ़ेंः केजरीवाल करेंगे मन की बात

लंच से केजरी ने जुटाए पचास लाख