मिस्ड कॉल से भी बनिए 'आप' के सदस्य
देशभर में चुनावी कामयाबी की उम्मीद लगाए आम आदमी पार्टी [आप] ने अब संगठन विस्तार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। इसके तहत अगले 16 दिन के अंदर पार्टी ने एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस काम के लिए पार्टी अब मोबाइल का सहारा लेगी। देश के किसी भी इलाके से महज एसएमएस या मिस्ड कॉल करके कोई भी पार्टी की सदस्यता हासिल कर सकेगा।
By Edited By: Updated: Sat, 11 Jan 2014 05:12 PM (IST)
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। देशभर में चुनावी कामयाबी की उम्मीद लगाए आम आदमी पार्टी [आप] ने अब संगठन विस्तार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। इसके तहत अगले 16 दिन के अंदर पार्टी ने एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस काम के लिए पार्टी अब मोबाइल का सहारा लेगी। देश के किसी भी इलाके से महज एसएमएस या मिस्ड कॉल करके कोई भी पार्टी की सदस्यता हासिल कर सकेगा।
पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने 'मैं भी आम आदमी' अभियान शुरू किया है। इसके तहत महज एक साल पुरानी इस पार्टी ने 26 जनवरी तक देशभर में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। यह अभियान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। अब इसकी सदस्यता पाने के लिए दस रुपये का शुल्क देने की जरूरत भी नहीं होगी। पार्टी की सदस्यता के लिए वेबसाइट, मोबाइल और जन संपर्क का सहारा लिया जाएगा। वेबसाइट पर लोग आनलाइन तो फार्म भर ही सकेंगे, इसके अलावा मोबाइल नंबर 07798220033 पर नाम, एसटीडी कोड और विधानसभा क्षेत्र एसएमएस करके भी सदस्यता हासिल की जा सकेगी। इसी नंबर पर मिस्ड कॉल भी किया जा सकता है। केजरीवाल ने बताया कि एक मोबाइल नंबर से एक ही सदस्यता ली जा सकेगी। जिनके पास मोबाइल नहीं होगा, वे फार्म पर अपने मतदाता पहचान पत्र की संख्या बताकर सदस्यता हासिल कर सकते हैं। ऐसे लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी जगह-जगह कैंप लगाएगी और कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान भी चलाएंगे।
पार्टी ने बताया कि विशेष सदस्यता अभियान शुरू किए जाने के बाद पहले तीन घंटे में ही 47,500 लोगों ने वेबसाइट के जरिये और 1,950 लोगों ने एसएमएस के जरिये सदस्यता ले ली है। इससे पहले दस रुपये देकर रोजाना औसतन 15 हजार लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे थे। आशुतोष के जुड़ने की पुष्टि, मेधा से भी बातचीत
पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ बातचीत हुई है। पार्टी में शामिल होने को लेकर जल्दी ही वह फैसला कर लेंगी। एक न्यूज चैनल के संपादक रहे आशुतोष के पार्टी में शामिल होने की खबर की केजरीवाल ने पुष्टि की है। कैसे लें सदस्यता * मोबाइल नंबर 07798220033 पर करें एसएमएस। * एसएमएस में लिखना होगा अपना नाम और एसटीडी कोड। * इसी नंबर पर कर सकते हैं मिस कॉल। * मिस कॉल करने वालों को आएगा एसएमएस। * एसएमएस में दिए फार्मेट को भरकर करना होगा मैसेज। * जिनके पास मोबाइल नहीं है उनका वोटिंग कार्ड नंबर लिया जाएगा। पढ़ें: राखी बिड़ला विवाद: दो रात सो नहीं पाया बच्चा, परिवार ने छोड़ा घर कुमार विश्वास पर बिफरे 'आप' कार्यकर्ता, केजरीवाल से मायूस 'आम आदमी'मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर