तिलक लेन का घर खाली कर फिर कौशांबी में केजरीवाल
'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली में तिलक लेन पर आवंटित सरकारी बंगला खाली कर दिया। वे गाजियाबाद, कौशांबी स्थिति अपने पुराने आवास में शिफ्ट हो गए। उन्हें 31 जुलाई के पहले सरकारी आवास खाली करना था। केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें तिलक लेन पर सरकारी बंगला आवंटित किया गया था।
By Edited By: Updated: Wed, 30 Jul 2014 07:59 AM (IST)
नई दिल्ली। 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली में तिलक लेन पर आवंटित सरकारी बंगला खाली कर दिया। वे गाजियाबाद, कौशांबी स्थिति अपने पुराने आवास में शिफ्ट हो गए। उन्हें 31 जुलाई के पहले सरकारी आवास खाली करना था।
केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें तिलक लेन पर सरकारी बंगला आवंटित किया गया था। फरवरी में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने बेटी की परीक्षा के कारण कुछ दिन इस बंगले में और रहने का वक्त मांगा था। उनकी पत्नी सुनीता के इंकम टैक्स कमीश्नर की रैंक पर प्रमोशन हो जाने के बाद उन्होंने बंगले को पत्नी के नाम ट्रांसफर करने को भी कहा था, लेकिन तिलक लेन वाला आवास ट्रांसफर नहीं हो सकता था। पार्टी के एक नेता ने बताया कि केजरीवाल ने दिल्ली में कुछ और आवास भी देखे, लेकिन कुछ जम नहीं पाया। इसके बाद वे अपने पुराने घर में ही शिफ्ट हो गए।