Move to Jagran APP

अरविंद छोटे मोदी, मोदी दूसरे केजरी: शकील

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व दिल्ली के प्रभारी डॉ. शकील अहमद ने कहा कि मोदी ओर केजरीवाल दोनों जनता को गुमराह कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को मूर्ख बनाकर उसका वोट लिया, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वे प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने लगे और सरकार बीच में ही छोड़कर चले गए। वहीं महंगाई कम करने और सुशासन के वादे पर नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई, लेकिन महंगाई और बढ़ गई।

By Edited By: Updated: Thu, 21 Aug 2014 09:12 AM (IST)
Hero Image

बाहरी दिल्ली [जासं]। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व दिल्ली के प्रभारी डॉ. शकील अहमद ने कहा कि मोदी ओर केजरीवाल दोनों जनता को गुमराह कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को मूर्ख बनाकर उसका वोट लिया, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वे प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने लगे और सरकार बीच में ही छोड़कर चले गए। वहीं महंगाई कम करने और सुशासन के वादे पर नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई, लेकिन महंगाई और बढ़ गई। दरअसल अरविंद छोटे मोदी तो मोदी दूसरे केजरीवाल हैं। यह बातें अहमद ने राजीव गांधी की जंयती पर जहांगीरपुरी में आयोजित जनजागरण अभियान की शुरुआत के दौरान कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव ने की।

डॉ. शकील अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे। उनकी सोच थी कि समाज के सभी तबके के लोग उन्नति करें। यही नहीं उनके प्रयास से ही भारत में सूचना तंत्र का विकास हुआ था। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि राजीव गांधी का सपना युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना था, लेकिन आज उन्हीं युवाओं की भागीदारी के नाम पर दूसरी पार्टियां ठेकेदारी कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने जन जागरण अभियान के तहत आज से सच के पर्दाफाश की शुरुआत कर दी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी व भाजपा को दगाबाज बताया।

स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली की कच्ची व पुनर्वासित कालोनियों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन वर्तमान में यह काम ठप पड़ा है। डीपीसीसी के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने जन जागरण अभियान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत आगामी दिनों में दिल्ली में एक दर्जन बड़ी सभाएं आयोजित होंगी। इस दौरान राष्ट्रपति शासन व आप पार्टी की 49 दिनों की सरकार के क्रियाकलापों को लेकर चार्जशीट जारी की जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलजीत सिंह नागरा व हारुन यूसुफ ने भी सभा को संबोधित किया। इसमें विधायक जय किशन सहित राज कुमार चौहान, डॉ. विजेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, डॉ. नरेश व अजीत यादव मौजूद थे।

मेधावी छात्र सम्मानित

समारोह में बादली विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। 11वीं व 12वीं कक्षा में अव्वल रहे 160 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व टेबलेट बांटे गए। जहांगीरपुरी के अभिनय को मोटरसाइकिल और 91 फीसद अंक लाने वाली छात्र तबस्सुम को स्कूटी प्रदान की गई।

मोदी के मंच साझा नहीं करेंगे महाराष्ट्र के सीएम

मोदी को समंदर तक पहुंचा आएंगे