Move to Jagran APP

नारायण साई की करतूत, बचने के लिए अबतक बदल चुका है 17 सिम

यौन शोषण के अरोप में घिरे आसाराम के पुत्र नारायण साई दो दिन पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में थे। यह दावा किया है सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने। राकेश अस्थाना का कहना है, 'नारायण साई बार-बार सिम कार्ड और अपनी लोकेशन बदल रहे हैं।' सूरत के पुलिस कमिश्नर का दावा है कि नारायण अभी तक मध्य प्रदेश के 17 सिम इस्तेमाल कर चुके हैं और इस्तेमाल के बाद उन्हें तोड़ चुके हैं।

By Edited By: Updated: Wed, 16 Oct 2013 01:52 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। यौन शोषण के अरोप में घिरे आसाराम के पुत्र नारायण साई दो दिन पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में थे। यह दावा किया है सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने। राकेश अस्थाना का कहना है, 'नारायण साई बार-बार सिम कार्ड और अपनी लोकेशन बदल रहे हैं।' सूरत के पुलिस कमिश्नर का दावा है कि नारायण अभी तक मध्य प्रदेश के 17 सिम इस्तेमाल कर चुके हैं और इस्तेमाल के बाद उन्हें तोड़ चुके हैं। वे बार-बार कॉल करके सिम तोड़ रहे हैं। 2 दिन पहले वे मध्य प्रदेश के शिवपुरी में थे।'

वही, दूसरी तरफ साई के दिल्ली में छिपे होने की आशंका है। सूरत पुलिस की टीम क्राइम ब्रांच के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। नारायण साई की लोकेशन नजफगढ़ व रोहिणी इलाके में छापा मारा है। सूत्रों ने बताया कि आसाराम के दिल्ली स्थित आश्रम में भी छापा मारा गया है।

सूरत पुलिस ने नारायण साई के मददगार को दबोचा

सूरत में दो बहनों ने आसाराम तथा नारायण साई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में सोमवार को जोधपुर जेल में बंद आसाराम को भी ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद लाया जा चुका है। लेकिन नारायण साई फरार है। उसके काठमांडू भाग जाने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

नारायण साई के खिलाफ लुकआउट नोटिस

बिलासपुर आश्रम को क्लीन चिट

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आसाराम के आश्रम को अवैध जमीन कब्जे के मामले में पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। जिला पुलिस की जांच में आश्रम द्वारा अवैध ढंग से जमीन कब्जा करने और इसके मालिकाना हक पर जताए गए संदेह सही नहीं पाए गए। जांच रिपोर्ट में आश्रम की मौजूदा स्थिति को सही ठहराया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर