Move to Jagran APP

पत्नी और बेटी के सामने हुई आसाराम से पूछताछ

सूरत की दो बहनों से रेप के मामले में रविवार को एटीएस ने आसाराम को उसकी पत्नी और बेटी के सामने पूछताछ की। पुलिस ने तीनों को एटीएस मुख्यालय में लाकर एक एक कर सभी से सवाल पूछे। आसाराम के रसोइये से भी इस बाबत पूछताछ की गई है। दूसरी ओर इसी मामले में वांछित आसाराम बापू के बेटे नारायण साई का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि वह वेश बदल कर पुलिस को ग'चा दे रहा है।

By Edited By: Updated: Sun, 20 Oct 2013 06:25 PM (IST)
Hero Image

अहमदाबाद। सूरत की दो बहनों से रेप के मामले में रविवार को एटीएस ने आसाराम को उसकी पत्नी और बेटी के सामने पूछताछ की। पुलिस ने तीनों को एटीएस मुख्यालय में लाकर एक एक कर सभी से सवाल पूछे। आसाराम के रसोइये से भी इस बाबत पूछताछ की गई है। दूसरी ओर इसी मामले में वांछित आसाराम बापू के बेटे नारायण साई का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि वह वेश बदल कर पुलिस को गच्चा दे रहा है।

शनिवार कोसूरत पुलिस की दबिश से कुछ घंटे पहले तक नारायण साईं आगरा में शाहगंज के आलोक नगर में अपने पिता के अनुयायी के घर टिका था। शुक्रवार रात सूरत की पुलिस यहां आई, मगर गलत घर में दबिश देकर खाली हाथ लौट गई। उसे नारायण साईं के आगरा में टिकने तक के सुराग भी नहीं मिले। सेवकानी की मानें, तो नारायण साईं ने सिर और दाढ़ी के बाल कटा लिए हैं। वह क्रीम कलर के कपड़े पहनकर आया था। दाढ़ी और बाल कटने के कारण उसकी सूरत पहचानना आसान नहीं है।

पढ़ें: यूपी के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में तो नहीं नारायण साई!

नारायण साईं की तलाश में जुटी सूरत पुलिस को आगरा में उसकी लोकेशन मिली थी। जिस पर शुक्रवार रात 11.35 बजे शाहगंज थाना पुलिस के साथ सूरत पुलिस टीम ने आलोक नगर में अर्जुन दास जसवानी के घर छापा मारा। तेल कारोबारी अर्जुन दास का परिवार दहशत में आ गया। आसाराम और नारायण साईं के बारे में परिवार के सदस्यों से काफी देर तक पूछताछ की। परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने आसाराम और नारायण साईं को केवल टीवी पर देखा है। दो घंटे तक तलाशी लेने के बाद पुलिस सॉरी कहकर लौट गई।

पढ़ें: नारायण साई की करतूत, बचने के लिए अबतक बदल चुका है 17 सिम

दूसरी ओर, तेल कारोबारी अर्जुन दास जसवानी के पड़ोस में मकान नंबर ए-20 में रहने वाले लक्ष्मण सेवकानी ने एक टीवी चैनल को जो बयान दिया, वह सनसनीखेज खुलासे वाला रहा। सेवकानी ने बताया कि नारायण साईं अपनी ऑडी कार से गुरुवार रात उनके घर पर आए थे। उनके साथ सेवादार और ड्राइवर था। रात में खाना खाने के बाद वे सभी घर में रुके और सुबह चले गए। बताया गया है कि सेवकानी का एक बेटा गुजरात में रहता है। उसकी आसाराम से नजदीकियां हैं। पूरा परिवार आसाराम का अनुयायी है।

पढ़ें: दिल्ली में नारायण को नहीं ढूंढ पाई गुजरात पुलिस

लक्ष्मण सेवकानी का कहना था कि गुरु पुत्र और अतिथि देवो भव: के कारण उन्होंने नारायण साईं को घर पर रखा था। इससे पहले दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज होने के अगले दिन नारायण साईं इसी घर में रुका था। उस बार वह फॉरच्यूनर कार से आया था। साईं के आगरा में टिके होने के संबंध में फिलहाल पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर