Move to Jagran APP

लगातार हमले के बाद भी मुफ्ती क्यों हैं पाकिस्तान पर नरम

जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक लगातार आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। केंद्र में सरकार बदलने के बाद भी सीमापार से आतंकी हमलों में कमी नहीं आ रही जबकि मोदी सरकार से लोगों को बहुत उम्मीदें थी। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने भी

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sun, 22 Mar 2015 09:33 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक लगातार आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। केंद्र में सरकार बदलने के बाद भी सीमापार से आतंकी हमलों में कमी नहीं आ रही जबकि मोदी सरकार से लोगों को बहुत उम्मीदें थी। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने भी बड़ी बड़ी बातें कही थी, उन बातों का क्या हुआ? अब तो राजग गठबंधन से भी मुफ्ती सरकार की नरमी पर सवाल उठने लगे हैं। एक के बाद एक हमले के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ मुफ्ती का रवैया नरम ही है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पाकिस्तान को लेकर मुफ्ती सरकार की नरमी पर सवाल उठाए हैं। दो दिनों में दो आतंकी हमले के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में सरकार बेशक बदल गई है, लेकिन आतंकी हमलों पर लगाम नहीं लग पाया है। हैरानी की बात यह है कि खुफिया विभाग ने पहले ही आगाह कर दिया था कि कठुआ पर हमला करने वाले आतंकी दस्ते के कुछ सदस्य सांबा को निशाना बना सकते हैं। सवाल अब पीडीपी-भाजपा सरकार की क्षमता पर उठने लगे हैं।

निशाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद भी हैं, जिन्होंने कठुआ में आतंकी हमलों पर पाकिस्तान पर नरमी दिखाई। मुफ्ती की नीयत पर सवाल खुद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी उठाया। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक मुफ्ती पाकिस्तान के क्लीन चिट देते रहेंगे।

पढ़ेंः सीएम मुफ्ती की भूमिका देश हित में नहींः तोगड़िया

पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती बोलीं, मसर्रत को रिहा कर कुछ गलत नहीं किया