किंगफिशर हाउस का नहीं मिला कोई खरीददार, माल्या ने ED से अप्रैल तक का मांगा समय
विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस से 9 हजार करोड़ रूपये वसूलने की कवायद में आज किंगविशर हाउस की नीलामी कर रहे बैंकों को कोई ग्राहक नहीं मिला जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया।
मुंबई। विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस से 9 हजार करोड़ रूपये वसूलने की कवायद में आज किंगविशर हाउस की नीलामी कर रहे बैंकों को कोई ग्राहक नहीं मिला जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया। किंगफिशर हाउस मुंबई के विले पार्ले इलाके में घरेलू एयरपोर्ट के पास 17000 स्क्वायर फीट में बना है।
इस नीलामी को ई ऑक्शन प्लैटफार्म ऑक्शन टाइगर पर किया जा रहा है। इस संपत्ति की निलामी का बेस प्राइस 150 करोड़ रखा गया है। इस संपत्ति को फरवरी 2015 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले 17 बैंकों ने अपने कब्जे में ले लिया था।
बैंक को किंगफिशर एयरलाइंस को दिए 9000 करोड़ रूपये का ऋण वापस लेना है। वहीं किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या इस महीने की दो तारीख को ही विदेश चले गए हैं।
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय किंगफिशर एयरलाइंस के वित्तिय ढ़ाचे की भी जांच कर रहा है।
उधर ईडी ने विजय माल्या को 18 मार्च यानी शुक्रवार पेश होने का नोटिस दिया था जिसपर विजय माल्या ने ईडी से अप्रैल तक का समय मांगा है।
माल्या से वसूलेंगे पाई-पाई : जेटली
नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर फरार उद्यमी विजय माल्या पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बैंक उनसे कर्ज की पाई-पाई वसूलेंगे। माल्या जहां भी कानून का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, जांच एजेंसियां उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी।
एक कार्यक्रम में गुरुवार को जेटली ने कहा, 'माल्या से जुड़े तथ्य बेहद साफ हैं। हर सरकारी एजेंसी, चाहे वह कराधान विभाग हो या जांच एजेंसी, जहां भी देखेगी कि उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है, वे उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगी। जहां बैंकों का सवाल है तो वे उन्हें दी गई राशि की पाई-पाई वसूलेंगे।' वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास करेगी।