नागपुर में होती है दंगों की प्लानिंग : आजम
रामपुर [जागरण संवाददाता]। अपने ऊपर लगे दंगे के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ [आरएसएस] की ओर इशारा करते हुए कहा कि दंगों की प्लानिंग नागपुर में होती है। वहां इसके लिए जबर्दस्त शोध किया जा रहा है।
By Edited By: Updated: Sun, 27 Jul 2014 07:51 PM (IST)
रामपुर [जागरण संवाददाता]। अपने ऊपर लगे दंगे के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ [आरएसएस] की ओर इशारा करते हुए कहा कि दंगों की प्लानिंग नागपुर में होती है। वहां इसके लिए जबर्दस्त शोध किया जा रहा है।
रविवार को निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आजम खां ने कहा कि केंद्र में एक ऐसी पार्टी की सरकार है जो धु्रवीकरण की राजनीति कर रही है। छोटे-छोटे मुद्दे उठाकर लोगों के दिलों में नफरत का बीज बोया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए मोदी ने पहले नफरत की चिंगारी फैलाई और फिर देश को ठग लिया। अब यूपी में उपचुनाव के लिए साजिश की जा रही है, मुजफ्फरनगर, कांठ और सहारनपुर इसकी मिसाल हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों से आक्रोशित आजम इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत के बारे में कहा कि उनकी जुबान फिसलती रहती है। पिछले दिनों उन्होंने सरकार और आइपीएस अफसर के बारे में जो कहा, उससे लगा नहीं कि वह एक टकसाली व्यक्ति है या राजनेता। उन्होंने कहा कि मेरठ के कमेले को लेकर भाजपा के नेता राजनीति करते रहते थे, लेकिन हमने उसे हटाकर वहां कन्या इंटर कालेज खुलवा दिया। यह मुद्दा छिन जाने से भाजपा नेता हमसे नाराज है, इसलिए हम पर तमाम आरोप लगा रहे हैं। पढ़ें: सहारनपुर दंगा: स्थिति नियंत्रण में, ड्रोन से हो रही है निगरानी