Move to Jagran APP

बाबा रामदेव ने की मोदी की तारीफ, नीतीश से किया आग्रह

योगगुरु बाबा रामदेव सोमवार को पटना में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री की उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की। संभवत: यह चुनावी माहौल में प्रतिक्रियाओं को संतुलित रखने का प्रयास हो। अपने चिर-परिचित अंदाज में रामदेव ने मोदी को वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में एक

By Edited By: Updated: Mon, 13 Jan 2014 03:50 PM (IST)

पटना। योगगुरु बाबा रामदेव सोमवार को पटना में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री की उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की। संभवत: यह चुनावी माहौल में प्रतिक्रियाओं को संतुलित रखने का प्रयास हो।

पढ़ें : बाबा रामदेव बोले, मोदी हर मर्ज की दवा

अपने चिर-परिचित अंदाज में रामदेव ने मोदी को वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में एकमात्र विकल्प बताया। मोदी में असीम संभावनाएं देखने वाले रामदेव की मानें तो वे देश के भविष्य हैं। उनके नेतृत्व में देश के विकास को अविराम गति मिलेगी। वे सभी समस्याओं का समुचित समाधान करेंगे। इसके लिए जनता और राजनीतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है।

पढ़ें : रामदेव ने सरकार पर हल्ला बोला

इसी सिलसिले में रामदेव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सकारात्मक सहयोग का आग्रह भी किया। उन्होंने नीतीश से भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर