Move to Jagran APP

चैरिटी करने वाले ईसाई भी कराते हैं धर्मांतरण- रामदेव

योग गुरू बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा कि ईसाइयों ने परोपकार किये हैं लेकिन वे धर्मांतरण की गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं।

By kishor joshiEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2016 08:43 AM (IST)
Hero Image

चेन्नई (जेएनएन)। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि चैरिटी करने वाले ईसाई धर्मांतरण में भी संलिप्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू इस तरह के काम से दूर रहते हैं। आठवें हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला 2016 का रामदेव ने यहां उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "वे सेवा करते हैं। स्कूल, कॉलेज और अस्पताल चलाते हैं।

इसके साथ ही धर्मांतरण भी कराते हैं। हम मुफ्त में योग सिखाने सहित कई सेवा करते हैं। लेकिन हम किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराते हैं, लोगों के जीवन में बदलाव जरूर लाते हैं।" उन्होंने कहा कि लोगों को अक्सर ईसाइयों से चैरिटी सीखने के लिए कहा जाता है।


पढ़ें- बाबा रामदेव पर मेहरबान सरकार, 500 करोड़ के इंवेस्टमेंट पर 1000 करोड़ की छूट

लेकिन लाखों हिंदू साधु और चैरिटेबल ट्रस्ट भी उसी तरह की सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इस धारणा का भी खंडन किया कि हिंदुवाद किसी के भी साथ खास कर दलितों के साथ भेदभाव करता है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की वकालत की और कहा कि पतंजलि उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय वह चैरिटी के लिए खर्च करेंगे।

इस दौरान बाबा ने इस बात का भी खंडन किया कि हिंदुवाद किसी के भी साथ खास कर दलितों के साथ भेदभाव करता है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की वकालत करते हुए कहा कि पतंजलि उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय वह चैरिटी के लिए खर्च करेंगे।


पढ़ें- बाबा रामदेव के ‘पतंजली विज्ञापनों’ के खिलाफ शिकायतों की लंबी फेहरिस्त