रामदेव ने सरकार पर हल्ला बोला
राजधानी के ताल कटोरा स्टेडियम में योग गुरु बाबा रामदेव ने केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला साथ ही अपनी मांगों को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष भी रखा। बाबा रामदेव ने बिना नाम लिए आड़े हाथों आम आदमी पार्टी को भी नहीं छोड़ा। रामदेव ने कहा कि कांग्रेस को समर्थन देने वाले और कांग्रेस का समर्थन लेने वाले गुनहगार हैं।
By Edited By: Updated: Mon, 06 Jan 2014 10:21 AM (IST)
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। राजधानी के ताल कटोरा स्टेडियम में योग गुरु बाबा रामदेव ने केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला साथ ही अपनी मांगों को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष भी रखा। बाबा रामदेव ने बिना नाम लिए आड़े हाथों आम आदमी पार्टी को भी नहीं छोड़ा। रामदेव ने कहा कि कांग्रेस को समर्थन देने वाले और कांग्रेस का समर्थन लेने वाले गुनहगार हैं।
उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से टैक्स का प्रावधान है वह बहुत ही जटिल है। इसका सरलीकरण होना चाहिए और एक ही टैक्स प्रणाली होनी चाहिए। कालाधन के मुद्दे पर भी रामदेव ने मोदी का समर्थन मांगा। रामदेव ने कहा कि सरकार लगातार हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाती रही है और कई केस दायर किए हैं लेकिन इसमें कुछ मिलने वाला कुछ नहीं है क्योंकि ट्रस्ट पारदर्शिता के साथ अपना काम करता है। 23 मार्च से देश में योग महोत्सव शुरू करने का भी ऐलान रामदेव ने इस कार्यक्रम में किया। इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से स्वाभिमान भारत ट्रस्ट द्वारा बनाई गई इकाइयों के पदाधिकारी और समर्थक गले में पीले रंग का पटका लगाए आए थे। यहां पर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तो था लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे। सभागार की कुर्सियां शाम तीन बजे ही भर गई थी जिससे कारण बड़ी संख्या में लोग सभागार के बाहर लगे स्क्रीन पर इस कार्यक्रम को देख रहे थे। जैसे ही नरेन्द्र मोदी सभागार में आए पूरा सभागार हर मोदी घर घर मोदी के नारों से गूंज गया। अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और नरेन्द्र मोदी के भाषणों पर जमकर तालियां बजी। देर शाम खत्म हुए मोदी के भाषण को दर्शक सभागार के बाहर कड़ाके की ठंड में भी देखते रहे।
कार्यक्रम को स्वाभिमान भारत ट्रस्ट के स्वामी बालकृष्ण, देवेन्द्र शर्मा, वेद प्रताप वैदिक सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में दर्शकों को बांधे रखने के लिए कई लोगों ने कविताएं भी सुनाई। नरेंद्र मोदी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर