Move to Jagran APP

गोमांस के निर्यात पर रोक लगेः स्वरूपानंद

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि देश में गोमांस के निर्यात पर रोक लगनी चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि देश में जिस प्रकार गोमांस सेवन को लेकर तर्क-वितर्क किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार को गोमांस को प्रतिबंधित कर

By manoj yadavEdited By: Updated: Wed, 27 May 2015 08:24 PM (IST)

चमोली। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि देश में गोमांस के निर्यात पर रोक लगनी चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि देश में जिस प्रकार गोमांस सेवन को लेकर तर्क-वितर्क किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार को गोमांस को प्रतिबंधित कर इसके निर्यात पर रोक लगानी चाहिए।

शंकराचार्य ने कहा कि गंगा की रक्षा के लिए भी कानून बनना चाहिए। गंगा को बचाने के लिए वह लंबे समय से पहल कर रहे हैं। उद्गम से लेकर गंगासागर तक गंगा को अविरल बहना चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मदिरा पर भी रोक लगनी चाहिए।