दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के विरोध में बंद रहा बेंगलूर
देश के आइटी हब में गुरुवार को महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में 12 घंटे का बंद रहा। कन्नड़ समर्थक संगठनों के आह्वान पर बंद मिलाजुला रहा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। शहर के कई इलाकों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे जबकि बेंगलूर मेट्रोपालिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा संचालित बसों की सेवाएं कम यात्रियों के साथ जारी रहीं।
By Edited By: Updated: Thu, 31 Jul 2014 07:11 PM (IST)
बेंगलूर। देश के आइटी हब में गुरुवार को महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में 12 घंटे का बंद रहा। कन्नड़ समर्थक संगठनों के आह्वान पर बंद मिलाजुला रहा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
शहर के कई इलाकों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे जबकि बेंगलूर मेट्रोपालिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा संचालित बसों की सेवाएं कम यात्रियों के साथ जारी रहीं। बंद के समर्थन में ऑटोरिक्शा और ट्रैक्सी यूनियनों के एक धड़े ने शाम तक अपने वाहनों को सड़कों से दूर रखा। जबकि सुरक्षा के मद्देनजर निजी स्कूलों और कॉलेजों ने छुट्टी घोषित कर दी थी। शॉपिंग मॉल और सिनेमाघरों में भी बंद के समर्थन में सुबह छह बजे से ताले लगा दिए गए थे। व्यस्त रहने वाले सड़कों पर यातायात कम दिखा। इस बंद का असर रेल और हवाई उड़ानों पर नहीं पड़ा। हालांकि आम दिनों की तुलना में रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या 50 फीसद कम थी।