Move to Jagran APP

भारत-पाक NSA वार्ता पर गहराया विवाद, कांग्रेस ने बताया देश के साथ धोखा

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बैंकॉक में हुई एनएसए लेवल की वार्ता पर कांग्रेस और शिवसेना ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं पीडीपी के प्रमुख और जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद ने इस वार्ता का स्‍वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच विश्‍वास बहाली को लेकर

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2015 12:06 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बैंकॉक में हुई एनएसए लेवल की वार्ता पर कांग्रेस और शिवसेना ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं पीडीपी के प्रमुख और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने इस वार्ता का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली को लेकर यह वार्ता स्वागतयोग्य कदम है। वहीं राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस पर वार्ता के लिए नोटिस दिया है।

कांग्रेस ने जहां इसको पहले ही बेनतीजा घोषित किया है। इस वार्ता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मौजूदा दौर में यह वार्ता आपसी विश्वास कायम करने में नाकाम रहेगी। उनके मुताबिक वर्ष 2014 के बाद से दोनों देशों के बीच एनएसए लेवल की वार्ता रद है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इस वार्ता से पहले सरकार ने राजनीतिक पार्टियों और सदन को विश्वास लेने की कोई कोशिश नहीं की।

उनका कहना था कि सितंबर 2015 और दिसंबर 2015 में परिस्थिति में किसी भी तरह का बदलाव नहीं आया है। मौजूदा दौर में यह वार्ता दोनों देशों के बीच विश्वास कायम करने में नाकाम रहेगी। कांग्रेस के ही मनीष तिवारी ने इस वार्ता पर दिए अपने बयान में सरकार पर देश की जनता से विश्वासघात करने का आरोप लगाया। वहीं शिवसेना के नेता संजय राऊत का कहना है कि तीसरे देश में हुई इस वार्ता से साफ पता चलता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कैसे हैं।

कांग्रेस की मांग दलितों के खिलाफ बयान देने वाले वीके सिंह को सरकार करे बर्खास्त

शिवसेना ने इस वार्ता के बाद कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि सरकार को इससे पहले सदन को विश्वास में लेना चाहिए था। उनका कहना था कि यदि सरकार पाक आतंकवाद पर बात कर रही है तो देश को विश्वास में लेना बेहद जरूरी थी। उन्होंने पार्टी की राय को भी साफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने में शिवसेना विश्वास नहीं रखती है।

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने इस मुद्दे को आज राज्यसभा में भी उठाया। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को इस्लामाबाद जा रही हैं, इसपर वह लौटकर बयान देंगी।वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि संसद सत्र चल रहा है। इसके बाद जब भी विदेश मंत्रालय को उचित समय लगेगा, वह इस पर जवाब देगा। विपक्ष के इसे महाधोखा बताने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे मुद्दों से निपटने का ज्यादा अनुभव है। कांग्रेस नेताओं को इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

पढ़ें: आईएस पर बोले ओबामा, कहा- विश्व से आतंकवाद का खात्मा ही एक मात्र विकल्प