Move to Jagran APP

केरल में फर्जी नामों से काम कर रहे प्रतिबंधित संगठन

तिरुवनंतपुरम। कई प्रतिबंधित संगठनों ने केरल में फर्जी नामों से काम करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी [एनआइए] को सुबूत मिले हैं कि सिमी जैसे संगठन दोबारा सक्रिय हो गए हैं। ऐसी ज्यादातर रिपोर्ट उत्तरी केरल के कासारगोड, कन्नूर, कोझिकोड और मलाप्पुरम जिलों से मिली हैं।

By Edited By: Updated: Sat, 11 Aug 2012 07:54 PM (IST)
Hero Image

तिरुवनंतपुरम। कई प्रतिबंधित संगठनों ने केरल में फर्जी नामों से काम करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी [एनआइए] को सुबूत मिले हैं कि सिमी जैसे संगठन दोबारा सक्रिय हो गए हैं। ऐसी ज्यादातर रिपोर्ट उत्तरी केरल के कासारगोड, कन्नूर, कोझिकोड और मलाप्पुरम जिलों से मिली हैं।

सूत्रों के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम के पुलिस मुख्यालय में एनआइए के साउथ जोन की क्षेत्रीय बैठक में माओवादियों की घुसपैठ की आशंका भी जताई गई। माओवादी केरल को सुरक्षित ठिकाने के रूप में देखते हैं। एनआइए के अपर महानिदेशक एनआर वासन ने कहा कि सभी राज्यों की एटीएस और एसटीएफ को आतंकवाद संबंधी आंकड़े दिए जाएंगे।

राज्य के पुलिस महानिदेशक जैकब पुनोसे ने कहा कि अंतरराज्यीय सहयोग के बिना आतंकवाद के मामलों को निपटाना मुश्किल है। कुछ मामलों में जांच को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक भी ले जाना पड़ता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर