Move to Jagran APP

काले धन को सफेद करने के लिए बैंकिंग के बेसिक नियम भी ताक पर

नोट बंदी के बाद पकड़े गये काले धन में बैंककर्मियों की अहम भूमिका बताई जा रही है। बैंकों ने केवाइसी जैसे आधारभूत नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं।

By Lalit RaiEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2016 06:12 AM (IST)
Hero Image

जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली । नोट बंदी लागू होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में जिस तरह से काले धन को सफेद करने में बैंकों व बैंककर्मियों की भूमिका सामने आई है उसने देश के बैंकिंग ढांचे की कलई खोल दी है। तीन वर्ष पहले एक वेबसाइट की तरफ से निजी व सरकारी बैंकों में काले धन को सफेद करने के गोरखधंधे का जो खुलासा हुआ था वह बदस्तूर जारी है। इस बीच आरबीआइ ने नियमों में कड़ाई बरती, बैंकों पर जुर्माना लगाया लेकिन इन्हें धता बताने वालों पर कोई लगाम नहीं लग पाया है।

छापेमारी के बाद समीक्षा

पिछले शुक्रवार को वित्त मंत्रालय में उच्च स्तर पर देश भर के तमाम बैंकों में गैर कानूनी तरीके से पुराने नोटों को नए नोट में बदलने और काले धन को सफेद करने के जुर्म में हुई छापेमारी की समीक्षा की गई। बैठक में शामिल एक उच्च अधिकारी के मुताबिक लापरवाही का आलम यह है कि कई मामलों में तो यह सामने आया है कि बैंकों ने केवाईसी के बेसिक नियमों का भी पालन नहीं किया है।

नोटबंदी के मुद्दे पर RBI गवर्नर संसद की स्थाई समिति को देंगे जानकारी

केवाईसी की हुई अनदेखी

केवाईसी हर ग्राहक की पहचान सत्यापित करने संबंधी प्रक्रिया होती है जिसमें सरकार की तरफ से दिए गए पहचान पत्र से बैंक खाता को जोड़ा जाता है। यही नहीं बड़े वित्तीय लेन देन या गड़बड़ी वाले वित्तीय लेन देन की जानकारी रोज फाइनेंसियल इंटेलीजेंस यूनिट (एफआइयू) को देने के नियम का भी पालन नहीं किया गया है। साफ है कि बैंकों के काम काज को सुधारने के लिए सरकार व रिजर्व बैंक को अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

रिजर्व बैंक के कर्मचारियों का आया नाम

सरकार को सिर्फ बैंकों के स्तर पर हुई गड़बड़ी को लेकर ही चिंता नहीं है बल्कि जिस तरह से रिजर्व बैंक के कुछ अधिकारियों की मिली भगत सामने आई है वह ज्यादा चिंताजनक है। बंगलोर में केंद्रीय बैंक का एक अधिकारी पुराने नोटों के बदले नए नोट उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। जांच एजेंसियों को शक है कि उसने करेंसी चेस्ट से ही पैसा गायब किया है। यह तब हुआ है जब करेंसी चेस्ट की सारी गतिविधियां वीडियो रिकॉर्ड की जाती हैं।

Photos: मुंबई में पकड़े एक करोड़ 40 लाख रुपये के नये नोटों के साथ 4 गिरफ्तार

सख्ती के बाद भी खेल जारी

नए नोटों की आपूर्ति करेंसी चेस्ट पहुंचाने से लेकर अलग अलग बैंक शाखाओं को सुपुर्द करने तक वीडियो रिकॉर्डिग का आदेश जारी होने के बावजूद ऐसा हो रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या बैंकों पर आयद नियमों कानूनों की नए सिरे से समीक्षा की जाएगी, उक्त अधिकारी ने बताया कि इस बारे में निश्चित तौर पर सोचा जाएगा। पहले भी नियमों का पालन नहीं करने वाले बैंककर्मियों व बैंकों पर कार्रवाई की गई है। जरुरत नए कानून या नियम बनाने की नहीं है बल्कि मौजूदा नियमों का ही सख्ती से पालन करने की है।

मनी लॉन्ड्रिंग के आंकड़े बढ़े

आरबीआइ के आंकड़े बताते हैं कि नोट बंदी के बाद जिस तरह से बैंकों में मनी लॉंन्ड्रिंग करने की घटनाएं सामने आई हैं वह पहली बार नहीं है। वर्ष 2013 में देश के कई निजी व सरकारी बैंकों में धड़ल्ले से काले को सफेद धन करने के काम का भंडाफोड़ हुआ था। उसके बाद दिसंबर, 2013 में संसद में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बताया था कि सिर्फ उस वर्ष बैंकों में मनी लॉंिड्रंग के 143 मामले दर्ज किये गये थे। इसके अलावा रिजर्व बैंक का आंकड़ा बताता है कि वर्ष 2009 से वर्ष 2013 के बीच बैंककर्मियों की मिली भगत से किये गये फ्रॉड से बैंकों को 6,000 करोड़ रुपये का चूना लगा था।

नोटबंदीः जमा पुराने नोट गिनने में पांच और नष्ट करने में डेढ़ साल लगेंगे