बासित ने वीजा के लिए किया फोन, अनुपम बोले- धन्यवाद, मेरे पास समय नहीं
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने आज भारत में पदस्थ पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को फोन कर कराची दौरे के लिए वीजा दिए जाने के ऑफर को विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने आज भारत में पदस्थ पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को फोन कर कराची दौरे के लिए वीजा दिए जाने के ऑफर को विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, मुझे कॉल करने व कराची दौरे के लिए वीजा का प्रस्ताव देने के लिए अब्दुल बासित जी धन्यवाद। इसके लिए आपकी प्रशंसा करता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से वहां जाने का समय निकल चुका है।
ये भी पढ़ेंः मोदी की तारीफ करने की वजह से नहीं मिला वीजाः अनुपम खेर
इससे पहले बासित ने अनुपम को फोन किया। फोन करके उन्होंने खेर को कराची लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पाक वीजा देने का ऑफर दिया था।
गौरतलब है कि कराची में होने वाले साहित्य सम्मेलन के लिए अनुपम को पाकिस्तान द्वारा वीजा जारी नहीं किए जाने को लेकर काफी बवाल मचा था। खेर ने आरोप लगाया कि पाक अधिकारियों ने आयोजकों को उन्हें बुलाने से मना किया था।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान का वीजा नहीं मिलने से अनुपम खेर निराश, बासित बोले- नहीं मिली अर्जी
पूरे मामले को लेकर मंगलवार शाम को अनुपम खेर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से मेरे वीजा के पेपर तैयार हैं। मैं किसी से नाराज नहीं हूं लेकिन दुखी हूं। वीजा के लिए मैंने नहीं बल्कि आयोजकों ने आवेदन दिया था। आयोजकों ने मुझे बताया कि पाक अधिकारियों ने उन्हें कहा था कि सम्मेलन में मुझे ना बुलाएं।
उन्होंने कहा कि संभवत: मैं बॉलीवुड का पहला व्यक्ति था, जिसने पेशावर स्कूल पर हुए हमले की निंदा की थी। मैं जानना चाहता हूं मेरे अलावा जिन लोगों को कराची बुलाया गया था वो मुझे वीजा ना दिए जाने को लेकर क्या सोचते हैं। मुझे अगर भविष्य में वीजा दिया जाता है तो मैं पाक जाने को तैयार हूं।
इससे पहले अनुपम ने पाक उच्चायोग की उस सफाई को झूठा बताया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुमप ने वीजा के लिए आवेदन नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि मेरे वीजा के लिए आयोजक की तरफ से आवेदन दिया गया था, लेकिन उसे नकार दिया गया। अनुपम ने आशंका जताई कि हो सकता है उन्हें वीजा उनके कश्मीरी पंडितों को लेकर नजरिये या फिर पीएम नरेंद् मोदी का समर्थन करने की वजह से नहीं दिया गया हो
वहीं, आयोजकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीजा के लिए आवेदन देने पर यह कहते हुए उसे लौटा दिया गया कि इसके लिए इस्लामाबाद से क्लियरेंस नहीं मिला है।
अनुपम को कराची में पांच फरवरी को होने जा रहे कराची लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इस लिट्रेचर फेस्टिवल में भारत के 18 लोगों को निमंत्रण भेजा गया था, जिनमें से अनुपम खेर भी थे। जिन्हें निमंत्रण मिला था उनमें से 17 को तो कराची जाने के लिए वीजा मिल गया, लेकिन अनुपम को नहीं मिला।
इसे लेकर अनुपम ने कहा कि 18 में से 17 प्रतिभागियों को वीजा दे दिया गया, लेकिन मुझे नहीं मिला इस बात से मैं काफी निराश हूं। वहीं, पाकिस्तान उच्चायोग ने अपनी सफाई में बयान देते हुए कहा था कि उन्हें अनुपम की तरफ से वीजा के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है।
वहीं, पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि अनुपम खेर को वीजा नहीं देना पाकिस्तान की तरफ से विरोधाभासी सिग्नल दे रहा है।