मैनपुरी में स्कूल जा रही शिक्षिका से दुष्कर्म
मैनपुरी के रामपुर क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने सुबह स्कूल पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका को चार बदमाशों ने दबोच लिया। शिक्षिका से लूटपाट करने के साथ ही एक बदमाश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।
By Edited By: Updated: Mon, 01 Sep 2014 06:48 PM (IST)
लखनऊ। मैनपुरी के रामपुर क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने सुबह स्कूल पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका को चार बदमाशों ने दबोच लिया। शिक्षिका से लूटपाट करने के साथ ही एक बदमाश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। दुस्साहसिक वारदात का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े तो तीन बदमाश भाग निकले, लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बेवर की एक 37 वर्षीय शिक्षिका सुबह करीब सात बजे बेवर इलाके में ही एक परिषदीय स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थीं। अभी वह जीटी रोड पर ऑटो से उतरकर पैदल ही बघेला वाले बंबे की पुलिया के पास पहुंचीं थी कि तभी वहां मौजूद एक युवक ने शिक्षिका को दबोच लिया और बंबे में गिरा दिया। शिक्षिका के साथ लूटपाट की और दुष्कर्म किया। युवक के दो साथी झाड़ियों में छिपे थे। शिक्षिका ने विरोध किया तो युवक ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इसी बीच शोर सुनकर पास से गुजर रहे एक साइकल सवार ने युवक को दौड़ाया तो वह भागा। ग्रामीण ने आरोपी युवक को दबोच लिया। यह देख झाड़ियों में छिपे उसके दो अन्य साथी भाग निकले। युवक ने इस दौरान महिला के कुंडल, चेन और पर्स में रखे पांच हजार रुपये लूट लिए। झाड़ियों में छिपे युवक जेवर और रुपये लेकर भाग निकले। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमित यादव पुत्र राजवीर यादव निवासी ब्योंती खुर्द बताया। ग्रामीणों ने युवक को बाद में पुलिस को सौंप दिया। युवक ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार प्रकाश यादव निवासी रोहेला के यहां आया था। घटना के समय प्रकाश यादव का पुत्र बहादुर व एक अन्य लड़का भी था, जो बाद में भाग निकला। घटना की सूचना पर थाने पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद शिक्षिका के तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाकी दो की पुलिस तलाश कर रही है। उधर, घटना के बाद जिले के शिक्षक बेवर थाने में जुट गए। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि शाम तक आरोपी गिरफ्तार न हुए तो मंगलवार से जिले के सारे स्कूल बंद कर दिए जाएंगे और चुनाव ड्यूटी भी शिक्षक नहीं करेंगे। मौके पर बीएसए प्रदीप वर्मा भी पहुंच गए। घटना के बाद एएसपी स्वामी नाथ और सीओ सिटी बीपी सिंह भी पहुंचे। थाने पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।ं