बेनी ने मोदी को गुंडा कहा, तो आजम ने कुत्ते का भाई
लोकसभा चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे तेज हो रहा है, वैसे-वैसे तल्ख व भद्दे बयानों का सिलसिला भी बढ़ हो गया है। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जहां आरएसएस का सबसे बड़ा गुंडा कहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने उन्हें कुत्ते के ब'चे का बड़ा भाई नरेंद्र मोदी जी कहते हुए संबोधित किया है। भाजपा ने दोनों नेताओं के इन बयानों की निंदा की है और इस तरह की भाषा के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।
गोंडा। लोकसभा चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे तेज हो रहा है, वैसे-वैसे तल्ख व भद्दे बयानों का सिलसिला भी बढ़ हो गया है। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जहां आरएसएस का सबसे बड़ा गुंडा कहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने उन्हें कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई नरेंद्र मोदी जी कहते हुए संबोधित किया है। भाजपा ने दोनों नेताओं के इन बयानों की निंदा की है और इस तरह की भाषा के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।
मंगलवार को रामपुर की चुनावी जनसभा में आजम खां ने कहा, हमें आपकी सहानुभूति की जरूरत नहीं है बड़े भाई ..कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई नरेंद्र मोदी जी। वरिष्ठ सपा नेता ने कहा, गुजरात के गोधरा में सन 2002 में हुए दंगों के लिए वह मोदी या राजनाथ सिंह से माफी मांगने की अपेक्षा नहीं रखते हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि गोधरा की घटना के बाद हुए दंगों में भाजपा की तरफ से यदि कोई गलती हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगने के लिए तैयार हैं।