बेनी की मोदी पर अभद्र टिप्पणी, कुत्ते से की तुलना
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे ही नेताओं की बदजुबानी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही बदजुबानी गुरुवार को भी दिखाई दी जब केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। उन्होंने मोदी की तुलना कुत्ते से कर कहा कि कुछ कुत्ते होते हैं वो जहां भी जात
By Edited By: Updated: Fri, 04 Apr 2014 03:30 PM (IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे ही नेताओं की बदजुबानी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही बदजुबानी गुरुवार को भी दिखाई दी जब केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। उन्होंने मोदी की तुलना कुत्ते से कर कहा कि कुछ कुत्ते होते हैं वो जहां भी जाते हैं अपनी टांग उठा देते हैं, ऐसे कुत्तों से मुल्क की जमूरियत को बचाना हैं। यही अब पीएम बनने चले हें।
उन्होंने कहा कि अगर राहुल देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो गुजरात के गोधराकांड में न सिर्फ छह माह के अंदर मोदी पर फैसला आ जाएगा बल्कि वह जेल भी जाएंगे। इससे पहले भी यूपी के गोंडा में कांग्रेस के उम्मीदवार और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी को गुंडा कह दिया था। यूं तो मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों में सिर्फ बेनी ही नहीं हैं बल्कि इस फेहरिस्त में आजम खान का भी नाम शामिल है। यूपी सरकार के ताकतवर मंत्री आजम खान ने भी रामपुर की एक रैली में मोदी को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई बताया था। पढ़ें: बेनी ने मोदी को बताया गुंडा तो आजम ने बताया कुत्ते का भाई