संसद के अंदरूनी हिस्से का वीडियो बनाकर बुरे फंसे 'आप' सांसद भगवंत मान
संसद के अंदर के हिस्सों का वीडियो बनाकर उसे सोशल साइट पर डालना आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को काफी महंगा पड़ा।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2016 09:34 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। संसद के अंदरुनी हिस्से का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करना भगवंत मान को भारी पड़ा। संसद के दोनों सदनों में भारी विरोध और लोकसभाध्यक्ष के तीखे तेवर को देखते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद ने बिना शर्त माफी भी मांग ली है। लेकिन लोकसभाध्यक्ष ने साफ कर दिया कि सिर्फ माफी ही काफी नहीं है।
संसद की सुरक्षा से समझौते के आरोप में मान के खिलाफ दूसरे कठोर कदम भी उठाए जा सकते हैं, जिनमें संसद से कुछ समय के लिए निलंबन भी शामिल है। लगभग 12 मिनट के वीडियो में भगवंत मान संसद में प्रवेश के रास्ते को शूट करने के साथ-साथ सुरक्षा तैयारियों पर कमेंट्री भी करते दिखते हैं। इसके बाद वे संसद के अंदरूनी हिस्से में प्रश्नकाल के लिए सवालों के चयन की प्रक्रिया को दिखाते हैं और उसके बारे में विस्तार से समझाते हैं। शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई सभी पार्टियों के नेताओं ने भगवंत मान के वीडियो को सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए मान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में लगातार हंगामा होता रहा और अंतत कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। पूर्व गृहसचिव और भाजपा सांसद आरके सिंह का कहना था कि 13 दिसंबर 2001 में संसद में हमला हो चुका है। ऐसी स्थिति में संसद परिसर की सुरक्षा का इस तरह से वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डालना ठीक नहीं है। ऐसा करना सभी नेताओं और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसा है। वहीं किरीट सोमैया ने लिए भगवंत मान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए संसद से निलंबित करने की मांग भी की। लगभग सभी दलों के सांसदों ने भगवंत मान के वीडियो की निंदा की।
कुछ सांसदों ने लोकसभाध्यक्ष से यह शिकायत भी की कि भगवंत मान संसद में शराब पीकर आते हैं। वहीं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने भगवंत मान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। संसद का वीडियो अपलोड करने को गंभीरता से लेते हुए लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इसके लिए भगवंत मान के खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी। मगर किस तरह की कार्रवाई होगी, यह सभी पार्टियों के नेताओं से बातचीत करने के बाद तय होगा। इस बीच उन्होंने भगवंत मान को समन कर उनके द्वारा बनाए गए वीडियो पर नाराजगी जताई। मान को उन्होंने बता दिया कि आपका यह एक्शन माफी योग्य नहीं है। हालांकि भगवंत मान बार-बार यह सफाई देते रहे कि उन्होंने सुरक्षा में चूक के इरादे से यह वीडियो नहीं बनाया। बल्कि उन्होंने यह वीडियो लोगों को एजुकेट करने के इरादे से बनाया था ताकि लोगों को यह जानकारी हो सके कि शून्य काल में सवाल उठाने के लिए कैसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।