आइएम में कलह, अलग संगठन बनाने की तैयारी
इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के अंदर कलह की सूचनाएं आ रही हैं। आइएम के संस्थापक आमिर रेजाखान व भटकल बंधुओं का संगठन के अन्य शीर्ष आतंकियों के साथ मतभेद चल रहा है। यासीन भटकल तो फिलहाल जेल में है लेकिन उसका भाई रियाज भटकल अब भी पाकिस्तान में डेरा जमाए हुए है।
कोलकाता। इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के अंदर कलह की सूचनाएं आ रही हैं। आइएम के संस्थापक आमिर रेजाखान व भटकल बंधुओं का संगठन के अन्य शीर्ष आतंकियों के साथ मतभेद चल रहा है। यासीन भटकल तो फिलहाल जेल में है लेकिन उसका भाई रियाज भटकल अब भी पाकिस्तान में डेरा जमाए हुए है। मतभेद की वजह से भटकल भाइयों ने एक अलग आतंकी संगठन तैयार करने की योजना पर भी काम करना शुरू कर दिया था। दोनों पूरे एशिया में संगठन का विस्तार करना चाहते थे। सूत्रों का कहना है कि इस योजना पर अब भी काम चल रहा है। इस बात का खुलासा दो सप्ताह पहले कोलकाता से गिरफ्तार आइएम के आतंकी जाहिद अहमद हुसैन से पूछताछ के दौरान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जाहिद ने पुलिस को बताया है कि 2008 में बटला हाउस एनकाउंटर से पहले भारत में आइएम गतिविधियों का दायित्व आजमगढ़ माड्यूल के हाथ में था। लेकिन बटला हाउस एनकाउंटर के बाद आजमगढ़ माड्यूल काफी हद तक समाप्त हो चुका था।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी आईएम के बड़े आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कई आइएम माड्यूल नष्ट कर दिए गए हैं। इसके साथ ही संगठन पिछले कई माह से अपने अस्तित्व को बचाने की जुगत में लगा है।