देश के तीस विश्वविद्यालयों में बीएचयू अव्वल
देश के शीर्ष 30 शासकीय विश्वविद्यालयों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को अव्वल का दर्जा मिला है। पीपीपी सेल के चेयरमैन प्रो.रवि प्रताप सिंह ने दावा किया है कि पेरिस की एक संस्था ने देश के 30 विश्वविद्यालयों की रेटिंग की है, जिसमें बीएचयू के हिस्से यह उपलब्धि आई है। बताया गया है कि इस रेटिंग में दिल्ली विवि को दूसरा, मुंबई विवि को
By Edited By: Updated: Thu, 20 Jun 2013 12:27 PM (IST)
वाराणसी। देश के शीर्ष 30 शासकीय विश्वविद्यालयों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को अव्वल का दर्जा मिला है। पीपीपी सेल के चेयरमैन प्रो. रवि प्रताप सिंह ने दावा किया है कि पेरिस की एक संस्था ने देश के 30 विश्वविद्यालयों की रेटिंग की है, जिसमें बीएचयू के हिस्से यह उपलब्धि आई है।
बताया गया है कि इस रेटिंग में दिल्ली विवि को दूसरा, मुंबई विवि को तीसरा, जवाहर लाल नेहरू विवि को चौथा तथा इलाहाबाद विवि को पांचवां स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि कुलपति डा. लालजी सिंह के निर्देशन में बीएचयू वैश्विक विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है। शिक्षण एवं शोध गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण होने के चलते बीएचयू नंबर वन बना है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर